आगामी स्मार्टफोन: Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 जल्द हो सकते हैं लॉन्च, कीमत, प्री-ऑर्डर ऑफर हुए लीक

Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 जल्द हो सकते हैं लॉन्च, कीमत, प्री-ऑर्डर ऑफर हुए लीक
  • इनमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है
  • गैलेक्सी A56 में Exynos 1580 चिपसेट दिया गया है
  • फोन में 50-MP का ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपने दो नए हैंडसेट गैलेक्सी A56 (Galaxy A56) और गैलेक्सी A36 (Galaxy A36) को लॉन्च करने वाली है। कहा जा रहा है कि दोनों फोन को मार्च की शुरुआत में ही बाजार में उतारा जाएगा। लेकिन, इससे पहले ही दोनों फोन की कीमत और प्री-ऑर्डर ऑफर लीक हो गए हैं। इन्हें एक नाइजीरियाई रिटेलर ने लीक किया है।

गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज होने की उम्मीद जताई गई है। साथ गैलेक्सी A56 में Exynos 1580 चिपसेट के अलावा दोनों फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है। आइए जानते हैं नए अपडेट के बारे में...

Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 की लीक कीमत

नाइजीरियाई रिटेलर पॉइंटेकऑनलाइन ने थ्रेड्स पर गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 की कीमत और प्री-ऑर्डर ऑफर को लिस्ट किया है। पोस्ट के अनुसार, गैलेक्सी A56 की कीमत 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए NGN 5,65,000 (लगभग 32,000 रुपए) और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए NGN 6,04,000 (लगभग 35,000 रुपए) होगी।

लिस्टिंग से पता चलता है कि गैलेक्सी A36 की कीमत 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए NGN 446,000 (लगभग 25,000 रुपए) और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए NGN 519,000 (लगभग 30,000 रुपए) है।

Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 प्री-ऑर्डर

गैलेक्सी A56 और गैलेक्सी A36 के लिए प्री-ऑर्डर कथित तौर पर नाइजीरिया में 26 फरवरी को शुरू हुए और 12 मार्च तक लाइव रहेंगे। लिस्टिंग के अनुसार, फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को एक एडाप्टर, गैलेक्सी फिट 3 और एक प्रीमियम कवर मुफ्त मिलेगा। ग्राहक NGN 1,00,000 (लगभग 5,000 रुपए) की राशि देकर फोन को प्री-बुक कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A56, Galaxy A36 के संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही गैलेक्सी हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही इनमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। लीक के अनुसर, गैलेक्सी A56 के Exynos 1580 चिपसेट और गैलेक्सी A36 में स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 या स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिल सकता है।

Created On :   1 March 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story