टैबलेट: Redmi Pad Pro 5G स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Redmi Pad Pro 5G स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है
  • इस टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी दी गई है
  • इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC मिलता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने चीन में रेडमी पैड प्रो 5जी (Redmi Pad Pro 5G) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे डुअल-सिम सपोर्ट के साथ बाजार में उतारा है। इसे दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही इसमें 10,000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 SoC मिलता है।

आपको बता दें कि, शाओमी का यह टैबलेट बीते माह अप्रैल में लॉन्च हुए रेडमी पैड प्रो 4जी (Redmi Pad Pro 4G) का 5G वर्जन है। ऐसे में 5G वेरिएंट के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 4G मॉडल के समान हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

Redmi Pad Pro 5G की कीमत

इस टैबले को चीन में CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,600 रुपए) है। टैबलेट को Xiaomi China वेबसाइट पर डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Redmi Pad Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 12.1 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.5K (2,560 x 1,600 पिक्सल) का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।

Redmi Pad Pro 5G टैबलेट Android 14-आधारित Xiaomi HyperOS के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।

इस टैबलेट के रियर में LED फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में भी 8-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। पावर बैकअप के लिए Redmi Pad Pro 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल-सिम टैबलेट में 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C कनेक्टिविटी मिलती है। इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर मिलते हैं।

Created On :   31 May 2024 5:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story