आगामी स्मार्टफोन: Realme P3 5G की कीमत, सेल ऑफर और मुख्य स्पेसिफिकेशन आए सामने, भारत में 19 मार्च को होगा लॉन्च

Realme P3 5G की कीमत, सेल ऑफर और मुख्य स्पेसिफिकेशन आए सामने, भारत में 19 मार्च को होगा लॉन्च
  • भारतीय बाजार में कीमत 20,000 रुपए से कम होगी
  • Realme P3 5G में IP69 रेटिंग है
  • इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारत में अपना नया हैंडसेट पी3 5जी (Realme P3 5G) लॉन्च करने के लिए पूरी ​तरह तैयार है। लेकिन, इससे पहले कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत, सेल ऑफर और मुख्य स्पेसिफिकेशन की घोषणा कर दी है। जिसके अनुसार, हैंडसेट को भारतीय बाजार में 20,000 रुपए से कम की कीमत में लाया जाएगा। Realme P3 5G में IP69 रेटिंग है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। आइए जानते हैं इस आगामी फोन से जुड़ी अन्य अपडेट...

Realme P3 5G की भारत में कीमत और बैंक ऑफर

इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 16,999 रुपए रखी जाएगी। वहीं इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए होगी। यह बैंक ऑफर सहित 14,999 रुपए की प्रभावी शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

यह स्मार्टफोन भारत में 19 मार्च को लॉन्च होगा और हैंडसेट उसी दिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक अर्ली बर्ड सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी घोषणा Realme P3 Ultra 5G के साथ की जाएगी। फोन Realme India की वेबसाइट, Flipkart और अन्य रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Realme P3 5G को अर्ली बर्ड सेल में खरीदने वाले ग्राहक Buds Air 5 को 1,499 रुपए और Buds Wireless 5 ANC को 1,599 रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा। खरीदारों को अतिरिक्त 1,000 रुपए का डिस्काउंट भी मिल सकता है। एक्सचेंज पर 500 और Realme Care+ पर 50 प्रतिशत की छूट भी मिल सकती है।

Realme P3 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन

Realme ने Realme P3 5G को अपनी भारत वेबसाइट पर लिस्ट किया है, जिसके अनुसार, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000nits पीक ब्राइटनेस, 1500nits टच सैंपलिंग रेट और 92.65 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो वाली AMOLED डिस्प्ले है। BGMI में 90fps देने का दावा किया गया है। फोन 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 5G चिपसेट के साथ आएगा और साथ ही 8GB तक रैम और अधिकतम 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगी।

इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। फोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6050mm sq एयरोस्पेस-ग्रेड VC सिस्टम है। इसे AI मोशन कंट्रोल और AI अल्ट्रा टच कंट्रोल जैसे AI-आधारित GT बूस्ट गेमिंग फीचर्स देने के लिए टीज किया गया है। Realme P3 5G में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 रेटेड बिल्ड है।

Created On :   17 March 2025 6:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story