- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Realme Narzo 80x 5G भारत में जल्द...
आगामी स्मार्टफोन: Realme Narzo 80x 5G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, लीक हुए रैम, स्टोरेज कॉन्फिगरेशन और कलर ऑप्शन

- Realme Narzo 80x 5G का मॉडल नंबर RMX3944 है
- 12GB रैम तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिल सकती है
- सनलिट गोल्ड और डीप ओशन कलर ऑप्शन में आएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) भारत में जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे नार्जो सीरीज के तहत लाया जाएगा। इसका नाम नार्जो 80 एक्स 5जी (Narzo 80x 5G) है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में आगामी हैंडसेट से जुड़ी कुछ डिटेल की जानकारी दी गई है। इसकी संभावित रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन शामिल हैं। माना जा रहा है कि, ये फोन Realme Narzo 70x 5G का सक्सेसर होगा, जिसे अप्रैल 2024 में देश में लॉन्च किया गया था।
Realme Narzo 80x 5G की लीक डिटेल
91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Realme Narzo 80x 5G का मॉडल नंबर RMX3944 है। रिपोर्ट के अनुसार, Realme Narzo 80x 5G 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। हैंडसेट को सनलिट गोल्ड और डीप ओशन कलर ऑप्शन में पेश किए जाएगा।
Realme Narzo 70x 5G की स्पेसिफिकेशन
यहां बता दें कि, कंपनी ने Realme Narzo 70x 5G को अप्रैल 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1,080×2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है।
फोन में Mini Capsule 2.0 फीचर दिया गया है, जिसमें बैटरी इन्फो और चार्जिंग स्टेटस देखा जा सकता है। Realme Narzo 70x 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस में 6 जीबी तक रैम दी गई है। रियलमी का यह फोन भी Dynamic RAM फीचर सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो 2 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। Realme Narzo 70x 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP-54 रेटिंग मिली है।
Created On :   8 March 2025 4:52 PM IST