आगामी स्मार्टफोन: Oppo Find X8 Mini में स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है डाइमेंशन 9400 चिपसेट

Oppo Find X8 Mini में स्पेसिफिकेशन हुए लीक, मिल सकता है डाइमेंशन 9400 चिपसेट
हैंडसेट में 6.31 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगी, मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट मिल सकता है, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) इन दिनों अपने नए हैंडसेट फाइंड एक्स 8 मिनी (Oppo Find X8 Mini) पर काम कर रही है। इस फोन को कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है, लेकिन आधिकारिक घोषणा से पहले ही फोन से जुड़ी अहम जानकारी लीक हो गई है। एक चीनी टिपस्टर ने इस फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। जिसमें चिपसेट और डिस्प्ले की डिटेल शामिल है।

आपको बता दें कि, ओप्पो ने पिछले साल नवंबर में ओप्पो फाइंड एक्स8 (Oppo Find X8) और फाइंड एक्स8 प्रो (Find X8 Pro) को लॉन्च किया गया था। आगामी मिनी फोन इसी सीरीज का अगला मॉडल होगा। आइए जानते हैं Find X8 Mini से जुड़ी जानकारी...

Oppo Find X8 Mini के संभावित स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीबो पर आगामी और अघोषित ओप्पो फाइंड एक्स8 मिनी के स्पेसिफिकेशन को लीक किया है। पोस्ट के अनुसार, हैंडसेट में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली 6.31 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही मौजूदा Find X8 और Find X8 Pro मॉडल में यूज किया गया मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट मिनी मॉडल में भी मिलेगा।

मिनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलने की बात कही गई है, जिसमें Sony IMX9 सीरीज का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें 50-मेगापिक्सल का 'हाई-क्वालिटी' पेरिस्कोप जूम कैमरा और ऑथेंटिकेशन के लिए ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी शामिल है।

Oppo Find X8 की स्पेसिफिकेशन

आपको बता दें कि, Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro नवंबर 2024 से भारतीय बाजार में पहले से ही उपलब्ध हैं। इसके वेनिला मॉडल में 6.59 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के क्वाड कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50-मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलत है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15-आधारित कलरओएस 15 पर रन करता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 99400 चिपसेट मिलता है और पावर देने के लिए फोन में 5,630mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलती है।

Created On :   7 Jan 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story