- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi अगले साल 10 5G स्मार्टफोन्स...
Xiaomi अगले साल 10 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी : रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi साल 2020 के में कम से कम 10 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का लक्ष्य किफायती 5G स्मार्टफोन बाजार में लाना है। कंपनी का लक्ष्य पूरा होने के साथ ही 5G डिवाइस भी 4G डिवाइस की तरह आम हो जाएंगे।
Xiaomi का लक्ष्य
हैंडसेट निर्माता कंपनी के संस्थापक लेई जून के अनुसार Xiaomi का लक्ष्य ऐसे 5G फोन लॉन्च करना है, जो नीचे से लेकर ऊपर तक कीमत की पूरी सीरीज को कवर कर सके। एक कॉन्फ्रेंस में जून ने कहा कि Xiaom के आने वाले सभी 5G फोन्स की कीमत 285 डॉलर (2000 यूआन) से ऊपर होगी।
5G डिवाइस की मांग
हालांकि, देश में नेटवर्क के आधिकारिक व्यावसायीकरण से पहले ही चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने इसी साल से 5G फोन्स को लाना शुरू कर दिया है। जेडी नेट ने ली के हवाले से कहा, मेरा मानना है कि 5G डिवाइस की मांग तभी दूर होगी जब बड़ी संख्या में स्थानीय उपभोक्ता अपने हैंडसेट को 5G में बदलने की सोचें।
कंपनी पहले ही 5G प्लस एआईओटी स्ट्रैटजी शुरू कर दी है, ताकि इसके एआईओटी सर्विस के उपयोग का विकास हो और इसे अपनाया जा सके।
Created On :   21 Nov 2019 3:52 PM IST