Xiaomi और Meitu ब्रांड का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें खूबियां  

Xiaomi और Meitu ब्रांड का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें खूबियां  
Xiaomi और Meitu ब्रांड का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें खूबियां  
Xiaomi और Meitu ब्रांड का नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें खूबियां  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने स्मार्टफोन की नई सीरीज CC की घोषणा कर दी है। यह फोन खास होगा, Xiaomi के CEO ली जून के अनुसार यहां CC का मतलब कलरफुल और क्रिएटिव है। इस सीरीज को "Chic Cool" के आर्ट्स के छात्रों ने तैयार किया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार नया स्मार्टफोन Xiaomi और Meitu ब्रांड के साझेदारी का हिस्सा होगा। 

मिल सकता है ये नाम
बता दें कि पिछले साल नवंबर में Xiaomi ने Meitu ब्रांड का अधिग्रहण किया था, लेकिन अभी तक इस ब्रांड के तहत Xiaomi ने कोई फोन लॉन्च नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार नए स्मार्टफोन को Mi CC9 नाम दिया जा सकता है। जिसमें कंपनी Asus6 Z की तरत ट्रिपल फ्लिप कैमरा दे सकती है। 

कैमरा होगा खास
चीन में आयोजित इवेंट में ली जून ने कहा कि इस Meitu ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाले फोन में एडवांस्ड कैमरा हार्डवेयर और ब्यूटी टेक्वनोलॉजी मिलेगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं इसमें AI बेस्ड ब्यूटी इनहैंसमेंट फीचर्स भी दिए जाएंगे।

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वेइबो पर नए मेतू स्मार्टफोन का एक नया पोस्टर भी सामने आया है। इस फोन में दिया गया कैमरा Asus6 Z के फ्लिप कैमरे जैसा दिखाई दे रहा है। हालांकि, Asus6 Z के मुकाबले Meitu फोन का कैमरा सेटअप बड़ा नजर आ रहा है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरे के साथ एक LED फ्लैश दिया गया है। कैमरे का यह सेटअप स्कॉयर शेप में है। 

संभावित स्पेसिफिकेशन
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार Meitu के फोन में AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है। रियर कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिल सकता है।
 

Created On :   21 Jun 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story