न्यू लॉन्च: Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 10 Pro, 8K क्वालिटी की वीडियो शूट करने में है सक्षम

न्यू लॉन्च: Xiaomi ने लॉन्च किया Mi 10 Pro, 8K क्वालिटी की वीडियो शूट करने में है सक्षम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना 108 मेगापिक्सल सेंसर वाला फ्लैगशिप फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन Mi 10 Pro (एमआई 10 प्रो) है, जिसका शाओमी फैंस को लंबे समय से इंतजार था। बेहतर फोटोग्राफी के साथ इस स्मार्टफोन से 8K क्वालिटी की वीडियो शूट की जा सकती है। फिलहाल इसे कंपनी ने घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है, भारत में इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। 

Mi 10 Pro स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन्स पर्ल व्हाइट और स्टैरी ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा। बात करें कीमत की तो चीनी मार्केट में इस फोन को CNY 4,999 (करीब Rs 50,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (करीब 55,000 रुपए) रखी गई है। जबकि इसके टॉप 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (करीब Rs 60,000) है। 

Xiaomi ने लॉन्च की Mi 10 सीरीज, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा

Mi 10 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Mi 10 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 2340x1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन के लेफ्ट टॉप कॉर्नर पर पंच-होल डिजाइन दिया गया है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं दूसरा 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 12 मेगापिक्सल के पोट्रेट लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।  

Huawei Nova 7i स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

प्लेटफार्म और प्रोससर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर रन करता है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Video Source: Argus World

Created On :   15 Feb 2020 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story