Xiaomi Black Shark 2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स

Xiaomi Black Shark 2 can be launch soon in India, Learn Features
Xiaomi Black Shark 2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स
Xiaomi Black Shark 2 भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark 2 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल इस स्मार्टफोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से सर्टिफिकेशन प्राप्त हो चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन भारत में जल्द एंट्री ले सकता है। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि डिवाइस को कब लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि इस स्मार्टफोन को मार्च माह में चीन में लॉन्च किया गया था। Black Shark 2 लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जिससे गेम खेलते वक्त यह अधिक हीट नहीं करेगा। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में गेमिंग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का यूज किया गया है। 

कीमत 
चीनी मार्केट में Black Shark 2 तीन कलर ऑप्शन शैडो ब्लैक, फ्रोजेन सिल्वर और ग्लोरी ब्लू कलर में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो Black Shark 2 के 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,199 युआन (करीब 32,700 रुपए) और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 35,770 रुपए) है। वहीं, इसके 8GB रैम व 256GB वेरियंट का दाम 3,799 युआन (करीब 38,840 रुपए) और 12GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज का दाम 4,199 युआन (करीब 42,930 रुपए) है।

स्पेसिफिकेशन्स
Black Shark 2 में 6.39 इंच की ट्रू व्यू ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन आई प्रोटेक्शन मोड को सपोर्ट करता है। इस फोन में पांचवी पीढ़ी का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W चार्ज सपोर्ट करती है।

बात करें कैमरे की तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमर सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्स्ल व सेकंडरी 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह फोन चार वेरिएंट में आता है। इसमें 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम व 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। Black Shark 2 ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए इस फोन में Adreno 640 GPU चिप का उपयोग किया गया है। 

Created On :   8 May 2019 4:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story