- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- VingaJoy ने लॉन्च किया ट्रू वायरलेस...
VingaJoy ने लॉन्च किया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स JAZZ BUDS 2.0, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड VingaJoy (विंगाजॉय) ने नया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स JAZZ BUDS 2.0 लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 15 घंटे का म्यूजिक प्ले टामइ प्रदान करता है। यह ईयरबड्स कई शानदार फीचर्स से लैस हैं। इसमें हैंड्स फ्री कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है।
बात करें कीमत की तो, ट्रू वायरलेस ईयरबड्स JAZZ BUDS 2.0 को 1,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। ये 6 महीने की वारंटी के साथ उपलब्ध होगा। यह क्लासिक व्हाइट क्लर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत
JAZZ BUDS 2.0 स्पेसिफिकेशन
True Wireless Earbuds JAZZ BUDS 2.0 में डिजिटल बैटरी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए एक इंडिपेंडेंट सीपीयू दिया गया है। जो क्रिस्टल क्लियर साउंड और डीप बास प्रदान करता है।
यह सिंगल चार्ज में 15 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। इसे इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा प्रत्येक ईयरबड पर फिजीकल बटन दिए गए हैं।
Created On :   13 April 2021 2:36 PM IST