U&i का 'Express' पावर बैंक भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

U&i 'express power bank launch in India, know price and specialty
U&i का 'Express' पावर बैंक भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत
U&i का 'Express' पावर बैंक भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Ui (यू एंड आई) ने भारत में अपना नया पावर बैंक लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Express (एक्सप्रेस) नाम दिया है, जिसकी क्षमता 10000mAh है। इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है और यह कई शानदार फीचर्स से लैस है। यह केवल सिंगल ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके साथ C to C केबल बिल्कुल फ्री मिलेगी। 

बात करें कीमत की तो, Ui के 10000mAh Express पावरबैंक को 2,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Samsung ने भारत में लॉन्च की Neo QLED TV, जानें इसकी कीमत

Ui Express पावर बैंक फीचर्स
Ui के 10000mAh चार्जिंग क्षमता वाले Express पावर बैंक में कंपनी ने इनबिल्ट इंटेलिजेंट सेफ्टी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो कि डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाता है।

इस पावर बैंक में फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ 5V के 2 उपकरणों को एक साथ तेज गति से चार्ज करने की सुविधा मिलती है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाली लिथियम पॉलिमर बैटरी का उपयोग किया गया है। इसमें सुपीरियर क्वालिटी एलाय प्लास्टिक शैल का उपयोग किया गया है जो कि इसे धूल और शॉकप्रूफ बनाता है। 

Created On :   15 April 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story