टेक: भारत में इस कीमत में मिलेगे Samsung Galaxy S20 सीरीज के मोबाइल, प्री-बुक करने पर ये लाभ

Samsung Galaxy S20 Series Indian Price revealed, know starting price
टेक: भारत में इस कीमत में मिलेगे Samsung Galaxy S20 सीरीज के मोबाइल, प्री-बुक करने पर ये लाभ
टेक: भारत में इस कीमत में मिलेगे Samsung Galaxy S20 सीरीज के मोबाइल, प्री-बुक करने पर ये लाभ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S20 (गैलेक्सी एस20) को हाल ही में  गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में भी उपलब्ध करा दिया है। इसके साथ कंपनी ने इस सीरीज के स्मार्टफोन की भारतीय कीमतों का खुलासा भी किया है। बता दें कि इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन Galaxy S20 (गैलेक्सी एस 20), Galaxy S20 (गैलेक्सी एस20) और Galaxy S20 Ultra (गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा) शामिल हैं।

तीनों स्मार्टफोन्स में Galaxy S20 की कीमत 66,999 रुपए है। Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपए है। वहीं, इसके Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 रुपए है। यह इनकी शुरुआती कीमत हो सकती है, फिलहाल कंपनी ने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। 

Samsung Galaxy S20 Ultra, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा

प्री-बुकिंग शुरू
Samsun Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमतें सामने आने के सा​थ ही इनकी भारत में प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। यहां कंपनी अपने ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स  उपलब्ध करा रही है।

Samsung Galaxy S20 Plus इस पावरफुल प्रोससर के साथ हुआ लॉन्च

ऑफर्स
Galaxy S20 को प्री-बुक करने पर यूजर्स को 2,999 रुपए में Galaxy Buds+ और 1,999 में Samsung Care+ सर्विस दी जाएगी। वहीं, Galaxy S20 Ultra को प्री-बुक करने पर यूजर्स को 1,999 में Galaxy Buds+ और 1,999 में Samsung Care+ सर्विस मिलेगी। इसके अलावा Galaxy S20+ को प्री-बुक करने पर यूजर्स को 1,999 में Galaxy Buds+ और 1,999 रुपए में Samsung Care+ सर्विस दी जाएगी। 

Created On :   15 Feb 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story