Poco M3 का 4GB रैम वैरियंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Poco M3 4GB RAM variant launched in India, know price
Poco M3 का 4GB रैम वैरियंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Poco M3 का 4GB रैम वैरियंट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने इस साल फरवरी माह में Poco M3 (एम3) हैंडसेट को लॉन्च किया था। जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh बैटरी जैसी खूबियां हैं। इस फोन को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज के साथ बाजार में उतारा गया था। वहीं अब कंपनी ने चुपके से इस फोन के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वैरियंट को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। 

Poco M3 के नए वैरियंट को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन कूल ब्लू, पॉवर ब्लैक और येल्लो कलर में उपलब्ध है। बता दें कि, इसके Poco M3 के 6GB रैम+ 64GB की स्टोरेज वैरिएंट की की कीमत 11,499 रुपए और 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 12,499 रुपए है।

Google का नया फीचर, एक क्लिक पर डिलीट होंगी 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री

Poco M3 स्पेसिफिकेशन
Poco M3 में 6.53 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

WhatsApp को अब बगैर फोन के एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 6GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है। Poco M3 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Created On :   19 July 2021 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story