- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- स्मार्टफोन: Motorola ने 4 नए...
स्मार्टफोन: Motorola ने 4 नए स्मार्ट टीवी भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Lenovo (लेनोवो) के स्वामित्व वाली Motorola (मोटोरोला) ने भारत में अपने 4 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी, Revou सीरीज की 43 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी, ZX2 सीरीज की 32 इंच और ZX2 HD Ready टीवी 40 इंच शामिल हैं। 32 इंच स्क्रीन में जहां HD स्क्रीन दी गई है, वहीं 40 इंच में स्क्रीन फुल HD और 43 इंच व 55 इंच में स्क्रीन 4K रेजॉल्यूशन सपोर्ट मिलता है।
मोटोरोला के इन चारों स्मार्ट टीवी की बिक्री 15 अक्टूबर से ई-कॉमर्स साइट Flipkart से शुरू होगी। किस कीमत में लॉन्च किए गए हैं ये टीवी और क्या है इनकी खूबियां आइए जानते हैं...
Samsung Galaxy F41 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत
कीमत
Motorola के 55 इंच टीवी की कीमत 40,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 43 इंच टीवी की कीमत 30,999 रुपए है। 40 इंच वाले टीवी की कीमत जहां 19,999 रुपए है वहीं 32 इंच टीवी को 13,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Motorola के नए स्मार्ट टीवी एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इनमें 2GB की रैम के साथ 1.5GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इनमें Mali-G52 जीपीयू दिया गया है।
Motorola ZX2 रेंज में 16GB इंटरनल स्टोरेज और Motorola Revou रेंज में 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जबकि Revou सीरीज के 55 और 43 इंच वाले दोनों स्मार्ट टीवी में 32GB और 40 और 32 इंच वाले अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी 16GB स्टोरेज दी गई है।
Realme ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश सहित भारत में लॉन्च किए ये स्मार्ट डिवाइस
बात करें साउंड क्वालिटी की तो Motorola के सभी टीवी डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी स्टूडियो साउंड, डॉल्बी विजन और HDR 10 सपोर्ट करते हैं।
55 इंच वाले स्मार्ट टीवी में दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ 50W का साउंड आउटपुट मिलता है, जबकि 43 इंच में दो स्पीकर्स के साथ 24W का साउंड आउटपुट दिया गया है।
मोटोरोला ZX2 रेंज की बात करें तो इनमें दो स्पीकर और दो ट्वीटर्स के साथ 40W का साउंड आउटपुल दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड साउंडबार दिया गया है।
Created On :   10 Oct 2020 9:40 AM IST