iQOO 7 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 14 हजार रुपए तक की छूट, जानें डिस्काउंट ऑफर के बारे में

iQOO 7 5G smartphone discount offer Get up to 14000 rupees
iQOO 7 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 14 हजार रुपए तक की छूट, जानें डिस्काउंट ऑफर के बारे में
iQOO 7 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 14 हजार रुपए तक की छूट, जानें डिस्काउंट ऑफर के बारे में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) ने भारत में बीते माह iQoo 7 और iQoo 7 Legend (BMW एडिशन) को लॉन्च किया था। इनमें से iQOO7 स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस फोन की खरीद पर 2 हजार रुपए से लेकर 14 हजार रुपए तक की छूट दी जा रही है। बता दें कि iQOO7 स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपए है। वहीं फोन के 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपए है। 

फिलहाल, इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपए इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। वहीं फोन को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदने का मौका मिल रहा है। सेल में बैंक ऑफर और Amazon कूपन के साथ 4,000 रुपए डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यही नहीं फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 14,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Samsung Galaxy M51 की कीमत में हुई 5000 रुपए तक की कटौती

iQoo 7 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.62 इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9  और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 589, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 10S के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन हुई लीक, अमेजन पर होगी सेल

iQoo 7 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित IQOO UI पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इसमें 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Created On :   11 May 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story