GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्ट वियरेबल्स और प्रिवेंटिव हेल्थकेयर ब्रांड GOQii (जीओक्यूआईआई) ने भारत में अपना शानदार फिटनेस बैंड Vital 4 (विटल 4) लॉन्च ​कर दिया है। इस फिटनेस बैंड में हार्ट-रेट के साथ SpO2 और ब्लड प्रेशर मापने वाला सेंसर दिया गया है। इसमें 24x7 हर्ट रेट मॉनिटरिंग व 7 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है। इस फिटनेस बैंड को अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

बात करें कीमत की तो GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड को 4,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह बैंड ब्लैक, पर्पल और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस फिटनेस बैंड की खूबियां...

iQOO 7 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 14 हजार रुपए तक की छूट

GOQii Vital 4 की स्पेसिफिकेशन्स
GOQii Vital 4 फिटनेस बैंड में AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120x120 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर करने में सक्षम है। इस फिटनेस बैंड में वर्कआउट, साइकलिंग, वॉलीबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, डान्स, बास्केटबॉल, क्रिकेट, योगा, रिलेक्सेशन, सिट-अप, सॉक्कर, क्लाइम्बिंग, एरोबिक्स और जम्पिंग रोप जैसे 17 एक्सरसाइज मोड दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M51 की कीमत में हुई 5000 रुपए तक की कटौती

इसके अलावा फिटनेस बैंड को IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है। इसमें 7 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फिटनेस बैंड सभी फंक्शन्स के चलते हुए भी 3 से 4 दिन तक निकाल सकता है। इस अवधि को "लगातार हर्ट रेट मॉनिटर" और तापमान मॉनिटर मोड से बंद करने के बाद 7 से 8 दिन तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें अन्य फीचर्स जैसे म्यूजिक फाइंडर, फोन फाइंडर और मैसेज, कॉल व चैट ऐप्स के लिए नोटिफिकेशन भी दी गई है।

Created On :   11 May 2021 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story