- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- भारत में चाइनीज कंपनियों का दबदबा,...
भारत में चाइनीज कंपनियों का दबदबा, बंद होने की कगार पर ये इंडियन कंपनी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मोबाइल मार्केट में दुनियाभर की कंपनियों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार हैंडसेट आए दिन लॉन्च किए जाते हैं। इनमें अधिकांश चाइनीज कंननियां शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय मोबाइल मार्केट पर तेजी से कब्जा किया है। प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में चाइनीज कंपनियों के दबदबे का नुकसान भारतीय कंपनियों पर पड़ा है। यही कारण है कि कभी मल्टीमीडिया, कीपेड और स्मार्टफोन सेगमेंट में भारतीय मोबाइल मार्केट में राज करने वाली कंपनी Karbonn Mobiles अब बंद होने की कगार पर है।
TeleAnalysis की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में एक लेटर फाइल किया है जिसमें कंपनी के स्टेटस सेक्शन में ' अंडर द प्रोसेस ऑफ स्ट्राइकिंग ऑफ' लिखा हुआ है। इसके अलावा लेटर में लास्ट AGM का भी जिक्र है जो 28/09/2018 है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी बंद होने की कगार पर पहुंच गई है। हालांकि कंपनी ने अभी ऑफिशियल तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है।
इन कंपनियों का दबदबा
दरअसल भारतीय मार्केट में चाइनीज कंपनियों की एंट्री के बाद से भारतीय स्मार्टफोन काफी पिछड़ गई है। बता दें कि भारत में अब आधे से ज्यादा मार्केट शेयर पर चाइनीज कंपनियों को कब्जा है। इनमें Oppo, Vivo, Xiaomi, Honor, Huawei जैसे कंपनियों का दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते आधे से ज्यादा मार्केट शेयर पर चाइनीज कंपनियों को कब्जा है।
ऑफलाइन मार्केट में फोकस
कंपनी की शुरुआत 2009 में हुई थी। कंपनी फीचर फोन के अलावा, स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरी एसेसरीज की भी मैन्युफैक्चरिंग करती थी। कार्बन के देशभर में 1,000 से अधिक सर्विस सेंटर भी हैं। शुरुआत से ही कंपनी का ऑफलाइन मार्केट में ज्यादा फोकस रहा। ऐसे में
भारत में ऑनलाइन परचेजिंग से भी कंपनी को नुकसान उठा पड़ा है।
सेलीब्रेटी करते थे प्रमोशन
आपको बता दें कि एक समय में कार्बन मोबाइल का भारतीय मार्केट में दबदबा हुआ करता था और कंपनी क्रिकेट की स्पॉन्सरशिप में भी बढ़-चढ़कर पैसा खर्च करती थी। कंपनी ने एंड्रॉइड वन के साथ मिलकर भी अपना स्मार्टफोन पेश किया था। वहीं गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग जैसे सेलिब्रिटी कार्बन मोबाइल का प्रमोशन किया करते थे।
Created On :   2 May 2019 4:52 PM IST