- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Motorola Razr 50 Ultra को कम कीमत...
स्मार्टफोन डील: Motorola Razr 50 Ultra को कम कीमत में खरादने का मौका, जानिए इस धांसू फोन के फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) ने बीते साल जुलाई में भारत में अपना फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट मोटो रेजर 50 अल्ट्रा (Moto Razr 50 Ultra) लॉन्च किया था। इसे 99,999 रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया था, वहीं लेटेस्ट प्राइस ड्रॉप से पहले ये लगभग 79,999 रुपए में उपलब्ध था। लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर इस फोन की खरीदी पर शानदार डील मिल रही है, जो कि अब तक की सबसे कम कीमत है। आइए जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर और फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Motorola Razr 50 Ultra का डिस्काउंट ऑफर
इस स्मार्टफोन को रिलायंस डिजिटल इंडिया सेल में कम कीमत पर उपलब्ध कराया गया है, डिजिटल स्टोर्स के जरिए फोल्डेबल फोन को 69,999 रुपए की डिस्काउंटेड कीमत पर खरीद सकते हैं। ये सेल 26 जनवरी को खत्म हो रही है। हैंडसेट के साथ 6,999 रुपए का मोटो बड्स+ भी मिलेगा। फोन मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और पीच फज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Motorola Razr 50 Ultra की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं इसमें कवर डिस्प्ले भी 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिसका साइज 4-इंच है। यह एक फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है जो जो 1,272 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
मोटो रेजर 50 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14-आधारित MyUX पर काम करता है। इस फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 512GB UFS 4.x इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैट दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Created On :   24 Jan 2025 10:58 PM IST