न्यू स्मार्टफोन: Moto S50 Neo स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिप और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Moto S50 Neo स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिप और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन
  • चार साल तक ओएस अपडेट के साथ लाया गया है
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है
  • इसमें 30W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की लेनोवो (lenovo) के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने घरेलू बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को एस सीरीज के तहत बाजार में उतारा गया है और इसका नाम मोटो एस50 नियो (Moto S50 Neo) है। यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसे चार साल तक ओएस अपडेट के साथ लाया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

Moto S50 Neo को तीन कलर ऑप्शन जिमो (ब्लैक), लैंटिंग (ब्लू) और किंगटियन (ग्रीन) में पेश किया गया है। भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में इस फोन को लॉन्च करने जैसी कोई आधिकारिक जानकारी कंपनी ने फिलहाल नहीं दी है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto S50 Neo की कीमत

इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,399 (लगभग 16,100 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,400 रुपए) और 12GB रैम+ 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21,800 रुपए) रखी गई है।

Moto S50 Neo के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल एचडी+ कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080 x 2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। यह 1,600 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस प्रदान करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेट​अप दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और सेकंडरी अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। Moto S50 Neo स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आता है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक LPDDR4 रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। वही इसे पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Created On :   26 Jun 2024 5:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story