फ्लिप-स्टाइल स्मार्टफोन: Moto Razr 50 मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट और 4,200mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Moto Razr 50 मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट और 4,200mAh की बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • एलीफेंट ग्रे, मून वेलवेट ब्लैक और लव ऑरेंज कलर
  • 6.9-इंच की फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले दी गई है
  • इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने चीन में अपने दो नए क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनमें मोटो रेजर 50 (Moto Razr 50) और मोटो रेजर 50 अल्ट्रा (Moto Razr 50 Ultra) शामिल हैं। दोनों ही हैंडसेट Android 14 पर काम करते हैं। इनमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8-रेटेड बिल्ड है।

फिलहाल हम बात कर रहे हैं Moto Razr 50 की, जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एलीफेंट ग्रे, मून वेलवेट ब्लैक और लव ऑरेंज (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...

Moto Razr 50 की कीमत

इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 3,699 (लगभग 47,000 रुपए) की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपए) रखी गई है।

Moto Razr 50 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है।

वहीं इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 3.6-इंच की फुल HD+ pOLED कवर डिस्प्ले मिलती है, जो 1,056 x 1,066 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 1700 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें भी HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन Android 14 पर काम करता है, जिसके ऊपर Hello UI है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 512GB तक स्टोरेज मिलती है।

Moto Razr 50 में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Created On :   26 Jun 2024 6:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story