आगामी स्मार्टफोन: Moto G 5G (2025) का डिजाइन ऑनलाइन हुआ लीक, मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Moto G 5G (2025) का डिजाइन ऑनलाइन हुआ लीक, मिल सकता है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना
  • फोन Moto G 5G 2024 का सक्सेसर हो सकता है
  • Moto G 5G हैंडसेट में तीन सेंसर दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना नया हैंडसेट मोटो जी 2025 (Moto G 5G 2025) लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक नई रिपोर्ट में Moto G 5G (2025) के डिजाइन रेंडर शेयर किया गया है। जिससे इसके कुछ फीचर्स का भी पता चलता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना भी जताई गई है।

आप​को बता दें कि, इससे पहले भी एक पुराने लीक में Moto G Power 5G (2025) रेंडर को भी दिखाया गया था। माना जा रहा है कि, यह फोन Moto G 5G (2024) का सक्सेसर हो सकता है जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी डिटेल...

Moto G 5G (2025) डिजाइन फीचर्स

इस स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर को 91Mobiles की एक रिपोर्ट में शेयर किया गया है। कैमरा मॉड्यूल के आकार को छोड़कर इसका डिजाइन पिछले Moto G 5G (2024) के समान प्रतीत होता है। मौजूदा Moto G 5G हैंडसेट में दो सेंसर और एक पिल-शेप्ड LED फ्लैश के साथ एक आयताकार रियर कैमरा यूनिट है।

लीक हुए रेंडर से पता चलता है कि हैंडसेट के 2025 वर्जन में तीन सेंसर और एक गोलाकार LED फ्लैश यूनिट के साथ एक चौकोर रियर कैमरा मॉड्यूल मिलने की संभावना है। रेंडर को देखने से पता चलता है कि, Moto G 5G (2025) का डिस्प्ले पतले बेजल के साथ आएगा।

इसमें ऊपर की तरफ एक सेंटर्ड होल-पंच स्लॉट के साथ फ्लैट दिखाई देता है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दाएं किनारे पर दिखाई देते हैं, जबकि 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल निचले किनारे पर रखे गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, Moto G 5G (2025) में मौजूदा Moto G 5G (2024) के समान 6.6-इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है। कथित स्मार्टफोन का आकार 167.2 x 76.4 x 8.17mm बताया गया है। कैमरा बम्प सहित हैंडसेट की मोटाई 9.6 मिमी हो सकती है।

Moto g 5G (2024) के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1612x720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का रियर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। जबकि, इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इस फोन में 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 4 जेन प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Created On :   25 Nov 2024 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story