लैपटॉप: लेनोवो ने भारत में लॉन्च किए 4 नए लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

लेनोवो ने भारत में लॉन्च किए 4 नए लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स
लेनोवो ने LOQ सीरीज को बाजार में उतारा इस सीरीज में कुल 4 वेरिएंट उपलब्ध हैं कीमत 60,000 रुपए से कम रखी गई है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की टेक कंपनी लेनोवो ने भारत में लैपटॉप की नई सीरीज LOQ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने कुल 4 लैपटॉप को बाजार में उतारा है। इनमें 83FQ0009IN, 83DV007FIN, 83DV007JIN और 83DV007HIN मॉडल शामिल हैं। चार में से 3 लैपटॉप में कंपनी ने इंटेल का 14वीं पीढ़ी का प्रोसेसर दिया है। वहीं एक अन्य में इंटेल का आर्क A530M ग्राफिक्स मिलता है।

बात करें कीमत की ता, इस सीरीज की शुरुआती कीमत 59,990 रुपए रखी गई है। य​ह सिर्फ केवल लूना ग्रे शेड में उपलब्ध है। सभी लैपटॉप्स को लेनोवो इंडिया की वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स वेबसाइटों और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। इन लैपटॉप्स की क्या है खासियत, आइए जानते हैं...

लेनोवो LOQ सीरीज

इस सीरीज के 83FQ0009IN लैपटॉप में 8GB रैम के साथ i5-12450HX प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ में इंटेल आर्क 530M GPU मिलता है। इस सुविधा के साथ आने वाला यह पहला लैपटॉप है। वहीं, 83DV007FIN मॉडल में आई 7-14700HX सीपीयू, RTX4060 जीपीयू, 16GB रैम के साथ 1 टीबी एसएसडी स्टोरेज मिल जाता है। इसके 83DV007JIN मॉडल में आई5-13450HX सीपीयू, RTX3050 जीपीयू, 16 GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज मिल जाती है। जबकि 83DV007HIN मॉडल में आई7-13650HX सीपीूयू, RMX4050 ग्राफ्क्सि, 16GB रैम और 512GB एसएसडी स्टोरेज दी गई है।

स्पेसिफिकेशंस

लेनोवो LOQ सीरीज में 165Hz तक की रिफ्रेश रेट वाला 15.6 इंच का एलसीडी पैनल दिया गया है, जो कि फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 300nits है। इन लैपटॉप्स में फुल एचडी वेबकैम और डुअल रैरी माइक्रोफोन्स लगे हैं। ये सभी लैपटॉप्स Windows 11 पर रन करते हैं। इसके अलावा सभी मॉडल में पावर बैकअप के लिए 4-सेल, 60Whr बैटरी दी गई है।

इंटेल-संचालित LOQ लैपटॉप में एक नई हाइपरचैम्बर थर्मल तकनीक दी गई है। यह लैपटॉप को ठंडा रखता है और अतिरिक्त परफोर्मेंस के लिए अनुमति देता है। इसके अलावा, एक्स्ट्रीम मोड में, यह स्किन के तापमान को 2-डिग्री सेल्सियस कूलर तक रखते हुए अतिरिक्त 15W बिजली तक खींच सकता है। यह अपनी पिछली पीढ़ी की तुलना में 2DB तक फैन नॉइज को भी कम करता है।

Created On :   11 Jan 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story