न्यू टैबलेट: Lenovo Idea Tab Pro भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Lenovo Idea Tab Pro भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • यह टैबलेट लेनोवो स्मार्ट कंट्रोल को सपोर्ट करता है
  • 27,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट दिया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने भारत में अपना नया टैबलेट आइडिया टैब प्रो (Idea Tab Pro) लॉन्च कर दिया है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 10,200mAh की बैटरी दी गई है। टैबलेट डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड JBL स्पीकर सिस्टम से लैस है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा यह टैबलेट लेनोवो स्मार्ट कंट्रोल को सपोर्ट करता है।

यह टैबलेट देश में लेनोवो इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं अमेजन माइक्रोसाइट पर एक बैनर से पता चलता है कि, यह 21 मार्च को ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे लूना ग्रे कलरवे में पेश किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Lenovo Idea Tab Pro की कीमत

इस टैबलेट को भारत में 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज विकल्प के लिए 27,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए रखी गई है।

Lenovo Idea Tab Pro की स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.7 इंच का 3K (1,840x2,944 पिक्सल) LTPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 400 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 273ppi पिक्सल डेनसिटी है। लेनोवो आइडिया टैब प्रो में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और आगे की तरफ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलता है।

यह एंड्रॉयड 14-आधारित लेनोवो ZUI 16 के साथ आता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि टैबलेट को एंड्रॉयड 16 तक दो OS अपग्रेड और 2029 तक चार साल के सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। बेहतर परफोर्मेंस के लिए टैबलेट में 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट है जो 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड JBL स्पीकर दिए गए हैं। लेनोवो आइडिया टैब प्रो में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,200mAh की बैटरी है। वहीं सुरक्षा के लिए इस टैबलेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन1 पोर्ट शामिल हैं। इसके एक्सेसरीज में लेनोवो टैब पेन प्लस स्टाइलस, टैब प्रो 2-इन-1 कीबोर्ड और फोलियो केस शामिल हैं। टैबलेट में कीबोर्ड के लिए तीन-पॉइंट पोगो-पिन कनेक्टर है।

Created On :   18 March 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story