आगामी स्मार्टफोन: iQOO 13 भारत में दिसंबर में होगा लॉन्च, डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा

iQOO 13 भारत में दिसंबर में होगा लॉन्च, डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
  • फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा
  • कंपनी ने BMW Motorsport के साथ भागीदारी की है
  • Legend Edition मॉनिकर के साथ आएगा हैंडसेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईकू (iQOO) भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट हैंडसेट आईकू 13 (iQOO 13) जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा। इसी के साथ आईकू ने हैंडसेट के डिजाइन के साथ-साथ कुछ डिस्प्ले फीचर को भी टीज किया है।

कंपनी के अनुसार, iQOO 13 को अगले महीने यानि कि दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इसकी सटीक लॉन्च तारीख की घोषणा अभी कंपनी ने नहीं की है। बता दें कि, इस फोन को चीन में बीते 30 अक्टूबर को लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

iQOO 13 भारत में लॉन्च टाइमलाइन

कंपनी ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में पुष्टि की है कि iQOO 13 को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस फोन के लिए BMW Motorsport के साथ भागीदारी की है, जिसके तहत फोन को Legend Edition मॉनिकर के साथ पेश किया जाएगा। पोस्ट में तीन कलर का पैटर्न बताया गया है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस परफॉर्मेंस और कंट्रोल के मामले में एक अल्टीमेट डिवाइस होगा।

इसके अलावा कंपनी ने इस फोन को भारत में लॉन्च के लिए ई- कॉमर्स साइट अमेजन पर टीज किया है। Amazon पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है। यहां फोन को हेलो लाइट फीचर के साथ टीज किया गया है। यहां हैंडसेट के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिली है।

iQOO 13 के डिस्प्ले और चिपसेट की पुष्टि

माइक्रोसाइट से पता चलता है कि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। इसमें Q2 गेमिंग चिपसेट के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC होने की पुष्टि की गई है।

iQOO 13 के चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन

बीते महीने अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुए iQOO 13 में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की BOE Q10 8T LTPO 2.0 OLED स्क्रीन मिलती है, जो कि 2K (1,440 x 3,168 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करती है और HDR सपोर्ट के साथ आती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा में 32-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। हैंडसेट में 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,150mAh की बैटरी है।

Created On :   7 Nov 2024 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story