आगामी आइफोन: iPhone 17 का बैक पैनल डिजाइन फिर हुआ लीक, पिक्सेल जैसा रियर कैमरा मॉड्यूल दिखा

iPhone 17 का बैक पैनल डिजाइन फिर हुआ लीक, पिक्सेल जैसा रियर कैमरा मॉड्यूल दिखा
iPhone 17 सीरीज से जुड़ी जानकारी लीक हुई है, बेस, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स के साथ स्लिम वेरिएंट, Google Pixel स्मार्टफोन के समान कैमरा डिजाइन है

डिजिटल डेस्क​, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) अपनी आगामी हैंडसेट सीरीज आईफोन 17 (iPhone 17) पर काम कर रही है। यह सीरीज iPhone 16 लाइनअप की सक्सेसर होगी, जिसे सितंबर 2024 में पेश किया गया था। आगामी सीरीज को लेकर लीक खबरें सामने आना शुरू हो गई हैं। हाल ही में iPhone 17 सीरीज से जुड़ी जानकारी लीक हुई है।

रिपोर्ट की मानें तो एप्पल कंपनी आईफोन 17 सीरीज में स्टैंडर्ड बेस, प्लस, प्रो और प्रो मैक्स ऑप्शन के साथ एक स्लिम वेरिएंट शामिल कर सकती है। इसके अलावा हाल ही में सामने आए एक लीक में आइफोन 17 की बैक डिजाइन को दिखाया गया है। क्या कहती है लीक रिपोर्ट? आइए जानते हैं...

iPhone 17 का बैक पैनल डिजाइन लीक

टिपस्टर माजिन बू (@MajinBuOfficial) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें iPhone 17 होने का दावा करने वाले फोन के बैक पैनल की लीक हुई लाइव तस्वीरें शेयर की हैं। टिपस्टर ने पोस्ट में iPhone वेरिएंट के बारे में नहीं बताया, लेकिन यह बेस iPhone 17 मॉडल हो सकता है।

लीक हुई iPhone 17 तस्वीर में Google Pixel स्मार्टफोन के समान कैमरा डिजाइन नजर आ रहा है। जबकि, iPhone 16 और iPhone 16 Plus में वर्टिकल एलिप्टिकल रियर कैमरा यूनिट हैं। वहीं प्रो मॉडल में iPhone 11 के बाद से Apple के स्मार्टफोन पर देखे गए स्क्वायर आइलैंड हैं।

iPhone 17 सीरीज के संभावित फीचर्स

कुछ दिन पहले लीक हुई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 48-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें iPhone 17 Pro मॉडल में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद जताई गई है।

Created On :   22 Jan 2025 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story