आगामी स्मार्टफोन: Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को लॉन्च होगा, फ्लिपकार्ट पर हुई उपलब्धता की पुष्टि

Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को लॉन्च होगा, फ्लिपकार्ट पर हुई उपलब्धता की पुष्टि
लाइव माइक्रोसाइट ने Flipkart पर उपलब्धता की पुष्टि की, 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा स्मार्टफोन, कोरल गोल्ड, मेटालिक ब्लैक, मिंट ग्रीन कलर में लॉन्च होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के ट्रांसन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली कंपनी इन्फिनिक्स ( Infinix) भारत में जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन स्मार्ट 9 एचडी (Smart 9 HD) को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसकी लॉन्च डेट और डिजाइन रेंडर लीक हुए थे। वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की पुष्टि की है। साथ ही स्मार्टफोन के डिजाइन, कलर ऑप्शनऔर प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा भी किया है।

फोन की एक लाइव माइक्रोसाइट ने Flipkart पर इसकी उपलब्धता की पुष्टि की है और इसे "सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल फोन" के रूप में आने के लिए टीज किया गया है। इस आगामी फोन को Infinix Smart 8 HD का सक्सेसर माना जा रहा है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी जानकारी...

Infinix Smart 9 HD भारत में लॉन्च डेट और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारत में 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। ई- कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर एक प्रमोशन बैनर भी नजर आया है, जिससे पता चलता है कि फोन Flipkart के जरिए बेचा जाएगा। इस फोन को "सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल फोन" होने का दावा किया गया है। कहा जा रहा है कि इसे 2,50,000 बार ड्रॉप-टेस्ट किया गया है और यह धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग को पूरा करता है।

कैसा है डिजाइन?

इस स्मार्टफोन का डिजाइन सामने आ गया है जो कि पहले ऑनलाइन सामने आए लीक रेंडर जैसा ही प्रतीत होता है। इसमें गोल किनारों वाला एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो कैमरा सेंसर लगे हैं, साथ ही एक पिल-शेप्ड LED फ्लैश यूनिट है। फोन के कम से कम तीन रंगों में आने की पुष्टि की गई है, इनमें कोरल गोल्ड, मेटालिक ब्लैक और मिंट ग्रीन कलर शामिल है।

Infinix Smart 9 HD के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी और इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल होगा। इसमें DTS ऑडियो के साथ डुअल स्पीकर होंगे और साथ ही 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर होगा। फोन में डुअल LED फ्लैश होने की पुष्टि की गई है।

कंपनी ने पुष्टि की है कि Infinix Smart 9 HD मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर Helio G50 चिपसेट के साथ आएगा। यह 3GB वर्चुअल रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ 3GB फिजिकल रैम को सपोर्ट करेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट होगा। कहा जा रहा है कि यह 14.5 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम और 8.6 घंटे तक का गेमिंग टाइम देगा।

Created On :   24 Jan 2025 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story