- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Garmin Instinct 3 Series स्मार्टवॉच...
न्यू स्मार्टवॉच: Garmin Instinct 3 Series स्मार्टवॉच GPS सपोर्ट के साथ भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 35990 रुपए

- MIL-STD-810 मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी है
- SatIQ GPS तकनीक के साथ आती हैं
- इनमें सोलर चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लीडिंग वियरेबल ब्रांड गार्मिन (Garmin) ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी गई है। यह एक रग्ड स्मार्टवॉच है, जिसे इंस्टिंक्ट 3 सीरीज (Instinct 3 Series) के तहत लाया गया है। इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल किए गए हैं, जिसमें इंस्टिंक्ट 3 (Instinct 3) और इंस्टिंक्ट ई (Instinct E) शामिल हैं। नई स्मार्टवॉच को खास तौर पर एडवेंचर के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है।
स्मार्टवॉच MIL-STD-810 मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी, 10ATM वाटर रेजिस्टेंस और SatIQ GPS तकनीक के साथ आती हैं। इनमें लंबी बैटरी लाइफ के लिए सोलर चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Garmin Instinct 3 सीरीज की कीमत
कंपनी ने एक प्रेस नोट में Garmin Instinct 3 सीरीज की कीमत का खुलासा किया है। जिसके अनुसार, Garmin Instinct E को भारत में 35,990 रुपपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं Garmin Instinct 3 वॉच की कीमत 45mm सोलर मॉडल के लिए 46,990 रुपए है।
दूसरी ओर, Garmin Instinct 3 के 45mm और 55mm AMOLED वेरिएंट की कीमत क्रमशः 52,999 रुपए और 58,999 रुपए है। Instinct 3 सीरीज स्मार्टवॉच के सभी वर्जन फिलहाल देश में Garmin India की वेबसाइट और देश भर के चुनिंदा प्रीमियम रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Garmin Instinct 3 सीरीज की स्पेसिफिकेशन
गार्मिन इंस्टिंक्ट 3 सीरीज स्मार्टवॉच मेटल-रीइंफोर्स्ड बेजेल्स, फाइबर-रीइंफोर्स्ड पॉलीमर केस और स्क्रैच-रेसिस्टेंट डिस्प्ले के साथ आती हैं। इंस्टिंक्ट ई और इंस्टिंक्ट 3 सोलर वेरिएंट में एमआईपी डिस्प्ले है, जबकि स्टेंडर्ड एडिशन में 390x390 पिक्सल रिजॉल्यूशन और ऑलवेज-ऑन सपोर्ट के साथ 1.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले है।
गार्मिन ने इन स्मार्टवॉच को मल्टी-बैंड GPS और SatIQ तकनीक से लैस किया है, जो बैटरी खपत को ऑप्टिमाइज करते हुए पोजिशन एक्यूरेसी में सुधार करता है। इनमें MIL-STD-810 मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन और 10ATM वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है। गार्मिन इंस्टिंक्ट 3 में रेड लाइट और स्ट्रोब मोड के साथ इनबिल्ट एलईडी फ्लैशलाइट है।
इंस्टिंक्ट 3 सीरीज की स्मार्टवॉच सैटआईक्यू के साथ मल्टी-बैंड जीपीएस का सपोर्ट करती हैं। इनमें एबीसी सेंसर, यानी अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपास हैं,और ट्रैकबैक रूटिंग का सपोर्ट करते हैं। इनमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, पल्स ऑक्स सेंसर, स्लीपिंग डिटेल, HRV (हार्ट रेट वैरायबिलिटी) स्थिति, टेंशन ट्रैकिंग, मासिक धर्म स्वास्थ्य ट्रैकिंग और गर्भावस्था की जानकारी जैसे कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।
इंस्टिंक्ट 3 AMOLED को एक बार चार्ज करने पर 24 दिनों तक उपयोग किया जा सकता है। जबकि सोलर मॉडल ऑप्टिमम सूरज की रोशनी के तहत असीमित समय तक उपयोग किया जा सकता है। जबकि, इंस्टिंक्ट ई विकल्प में 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ होने का दावा किया गया है।
Created On :   4 April 2025 12:12 PM IST