न्यू स्मार्टवॉच: Boat Ultima Prime, Ultima Ember भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स

Boat Ultima Prime, Ultima Ember भारत में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स
  • स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती हैं
  • इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट हैं
  • एम्बर वेरिएंट 15 दिनों की बैटरी लाइफ देती है

डिजिटल डेस्क, नई ​दिल्ली। घरेलू ऑडियो और वियरेबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बोट (Boat) ने भारत में अपनी दो नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। इनमें अल्टिमा प्राइम (Ultima Prime) और अल्टिमा एम्बर (Ultima Ember) शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती हैं और इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट हैं। स्मार्टवॉच देश में Boat वेबसाइट, अमेजन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...

Boat Ultima Prime और Ultima Ember की भारत में कीमत, उपलब्धता

इन दोनों स्मार्टवॉच को भारत में 1,899 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच रॉयल बेरी, रोज गोल्ड, स्टील ब्लैक और सिल्वर मिस्ट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। वहीं बोट अल्टिमा प्राइम अतिरिक्त फॉरेस्ट ग्रीन और ओनिक्स ब्लैक शेड्स में उपलब्ध है, जबकि बोट अल्टिमा एम्बर बोल्ड ब्लैक कलरवे में भी उपलब्ध है।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember के स्पेसिफिकेशन

बोट अल्टिमा प्राइम में 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 466x466 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 700 निट्स ब्राइटनेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट है। वेक जेस्चर फीचर यूजर्स को कलाई के एक झटके से नोटिफिकेशन या समय देखने की अनुमति देता है। जबकि, बोट अल्टिमा एम्बर में 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो कि 368x448 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें ब्राइटनेस लेवल 800 निट्स है।

बोट अल्टिमा प्राइम और अल्टिमा एम्बर दोनों ही स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करती हैं और इनमें 20 कॉन्टैक्ट तक के स्टोरेज वाला डायल पैड है। इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट के साथ-साथ फंक्शनल क्राउन भी हैं।

दोनों ही स्मार्टवॉच कस्टमाइजेबल क्लाउड-आधारित वॉच फेस को सपोर्ट करते हैं और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड के साथ पहले से इंस्टॉल आते हैं। साथ ही ये हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप, तनाव और मासिक धर्म चक्र ट्रैकर्स से लैस हैं।

Boat Ultima Prime और Ultima Ember में 300mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि, प्राइम वर्जन 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है, एम्बर वेरिएंट को 15 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए दोनों ही स्मार्टवॉच IP68-रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं।

Created On :   26 Feb 2025 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story