चार्जिंग पर लगे फोन पर बात करने से व्यक्ति को लगा झटका

The person got a shock after talking on the charged phone
चार्जिंग पर लगे फोन पर बात करने से व्यक्ति को लगा झटका
वायरल वीडियो का सच चार्जिंग पर लगे फोन पर बात करने से व्यक्ति को लगा झटका

डिजिटल डेस्क, नई दिलली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें व्यक्ति फोन पर बात करता है। अचानक उसे एक झटका लगता है। इसके बाद वह बेहोश हो जाता है। साथ-साथ इसे एक यूजर ने शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि जब फोन चार्ज पर लगा हो उस समय फोन पर बात करते हुए पानी न पीए अन्यथा आपको जोर से बिजली का झटका लग सकता है।

वायरल वीडियो का दावा

वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि सब लोग सावधान रहे फोन के चार्जिंग लेगे होने पर पानी पीते हुए बात न करें। ऐसा करने से मस्तिष्क को झटका लग सकता है। यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर सहित कई जगह पर शेयर किया जा रहा है। इसको देखने के बाद सभी लोग हैरान है कि क्या सच में ऐसा होता है। 

जानिए वायरल पोस्ट का पूरा सच

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में 2 फरवरी 2020 को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने अपलोड कर लिखा था कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो है जिसकी पटकथा पहले से लिखी हुई है और वीडियो में दिख रहे लोग उसमे नाटक कर रहे है। जांच करने पर पाया गया कि एक स्क्रिप्टेड पठकथा के माध्यम से वीडियो में दिख रहे लोग नाटक कर रहे है। जागरुकता फैलाने का दावा भी गलत साबित पाया गया। 

 

 

Created On :   1 Jan 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story