फैक्ट चेक: यूपी के औरेया में किसानों की फसल बचाते एसपी आ रहे नजर, हाल फिलहाल नहीं साल 2022 की है घटना

यूपी के औरेया में किसानों की फसल बचाते एसपी आ रहे नजर, हाल फिलहाल नहीं साल 2022 की है घटना
  • यूपी का वीडियो वायरल
  • आग से फसल बचाने पहुंचे एसपी
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में ए पुलिस अधिकारी को फसलों को बचाते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इस क्लिप को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के औरेया में आग लग गई। इस बीज वहां के एसपी किसानों की फसलों को बचाने के लिए खुद ही मैदान में कूद गए। आपको बता दें कि, यह घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि साल 2022 की है। तत्कालीन औरेया के एसपी अभिषेक वर्मा ने लोगों की मदद से फसलों को बचाया था।

क्या हो रहा है वायरल?

'Vivek Soni' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- यूपी के जिला औरैया के SP अभिषेक वर्मा जी का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है दरअसल एक किसान के खेत में अचानक किसी कारण आग लगी हुई थी SP साहब को जैसे ही यह सूचना मिली वो तुरन्त फोर्स लेकर पहुंच गये और वहां रखी फसलों को बचाने के लिए खुद ही कूद पड़े और खुद गेहू के बन्डलों को हटने में जुट गये। जहां अधिकारी केवल मुआवजे के साथ जांच की बात कहकर चले जाते हैं वहीं एसपी अभिषेक वर्मा ने मानवता का परिचय दिया।

यह भी पढ़े -टीएमसी विधायक के पुलिसकर्मी को पीटने का दावा फर्जी, साल 2018 का वीडियो हालिया बता कर किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। ऐसा करने पर हमें जागरण की न्यूज रिपोर्ट मिली जिसे 2022 में पब्लिश किया गया था। रिपोर्ट में लिखा है- अयाना स्थित गांव रोशनपुर में एक खेत पर लगी आग की लपटों ने कई बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया था। मंगलवार को हुई इस घटना ने प्रशासन के हाथ पांव भी ढीले कर दिए। सात घंटे की मशक्कत बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। यहां पर किसानों के आधार कार्ड को देखते हुए नुकसान हुई फसल का मुआवजा पीड़ित किसानों को दिया जाएगा। उधर, घटना के दिन एसपी अभिषेक वर्मा राहत कार्यों में खुद जुटे रहे।

Created On :   9 April 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story