- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: क्या सड़क हादसे में सनथ...
Fake News: क्या सड़क हादसे में सनथ जयसूर्या की मौत ?
डिजिटल डेस्क। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। न्यूज वेबसाइट CBTV ने इस खबर को पोस्ट किया है। खबर के अनुसार, कनाडा में एक दुर्घटना में सनथ जयसूर्या की मौत हो गई। खबर में लिखा है कि, होंडा सिविक से गिरने पर एक्सिटेंड हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान सनथ जयसूर्या के रूप में हुई है।
सनथ जयसूर्या ने 1989 में वनडे डेब्यू किया था। वनडे क्रिकेट में जयसूर्या ने 13430 रन बनाए। जिसमें 68 अर्धशतक और 29 शतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में सनथ जयसूर्या ने 110 मैचों में 6973 रन बनाए है। टेस्ट मैच में जयसूर्या 3 दोहरे शतक, 14 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं। जयसूर्या बेहतरीन बल्लेबाज के साथ शानदार गेंदबाज भी है। वनडे में 323 और टेस्ट में 98 विकेट सनथ जयसूर्या ने चटकाएं हैं। वहीं बता दें कि आईसीसी ने जयसूर्या के खिलाफ एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने पर दो वर्ष का बैन लगा दिया है। आईसीसी ने उनपर एंटी करप्शन कोड का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। जयसूर्या को आईसीसी के आर्टिकल 2.4.6 जांच में सहयोग ना करना और आर्टिकल 2.4.7 जांच में बाधा डालना और सबूतों के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया है।
दरअसल, न्यूज वेबसाइट द्वारा किया गया दावा पूरी तरह गलत है। खुद जयसूर्या ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। सनथ जयसूर्या ने ट्वीट कर लिखा है कि, मेरे बारे में फैली झूठी खबरों को नजरअंदाज करे। मैं श्रीलंका में हूं और कनाडा गया ही नहीं। कृपया फर्जी खबरों को शेयर ना करें।
Created On :   27 May 2019 5:37 PM IST