- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सीएम की कुर्सी के पास नहीं बैठाई है...
सीएम की कुर्सी के पास नहीं बैठाई है नीतीश कुमार ने सरदार पटेल की मूर्ति, गलत दावे के साथ की जा रही शेयर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है नीतीश कुमार अब सरदार पटेल की मूर्ति को अपनी कुर्सी के पास रखकर सीएम के काम करेंगे।
वायरल फोटो में बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक कुर्सी पर बैठे हैं। इसके साथ ही उनके बगल में सरदार पटेल की मूर्ति भी रखी हुई है। पीछे दीवार पर महात्मा गांधी और राजेंद्र प्रसाद की तस्वीरें लगी हैं।
वायरल तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “जय हिंद जय भारत जय सरदार बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने कुर्सी पर बैठाया सरदार पटेल की अद्भुत प्रतिमा और बोले बगल की कुर्सी पर बैठकर निभाऊंगा मुख्यमंत्री का कर्तव्य नई सोच से पुराने आदर्शो का निर्वाहन करते हुए। भारतवर्ष में पहला मुख्यमंत्री।”
पड़ताल - वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने इसका फैक्ट चैक किया। इसके लिए सबसे पहले हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इसमें हमें वायरल फोटो इंडियन कंटेंट नाम की एक वेबसाइट पर मिली। इस वेबसाइट में दी खबर के मुताबिक, 31 अक्टूबर 2019 पटना में सरदार पटेल की 144वीं जयंती पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में नीतीश के बीजेपी सांसद सुशील मोदी भी पहुंचे थे। दोनों ने कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल का आजादी की लड़ाई में योगदान और आजादी के बाद देशी रियासतों को एक करने वाले उनके अभूतपूर्व कार्य के बारे में चर्चा की थी। बता दें कि तब बिहार में नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के गठबंधन की सरकार थी।
इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि सरदार पटेल की मूर्ति के साथ नीतीश कुमार की यह फोटो साल 2019 की है जो कि एक फोटो प्रदर्शनी के दौरान ली गई थी। जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जता रहा है।
Created On :   29 Sept 2022 6:58 PM IST