- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने...
फैक्ट चेक: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने पुजारी को पीटा, साल 2020 की है घटना, गलत दावे से हो रही वायरल

- पुलिसकर्मी की तस्वीर वायरल
- पुजारी को पीटते हुए आ रहे नजर
- सांप्रदायिक दावे से पोस्ट वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें एक पुलिस वाले को पुजारी को मारते हुए देखा जा सकता है। लोग तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि घटना मध्य प्रदेश के रीवा के मंदिर की है। जहां नवरात्र के दौरान एक मुस्लिम पुलिस वाले ने पुजारी को अकेला देख पीटा। आपको बता दें कि, लोग इस घटना को हाल फिलहाल की समझ कर शेयर कर रहे हैं। लेकिन असल में यह तस्वीर साल 2020 की है और न ही कोई सांप्रदायिक एंगल है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Harish Kumar Lalwani' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल फोटोज को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- माँ के नवरात्रि का अंतिम दिन था आज, दीपक जलाने आया हूं साहब। रामनवमी है सर। मध्यप्रदेश में रीवा के मंदिर में अकेले पूजा कर रहे पुजारी को बेरहमी से पीटा गया। जल से भरा बर्तन लात मार कर फेंक दिया और पूजा क्षेत्र को बूंट पहन के तबियत से कुचला गया। ये गुण्डा है रीवा पुलिस का SP आबिद खान। प्रत्येक हिंदु का यह कर्तव्य है कि इस आरोपी को बर्खास्त कराने के लिए अपना योगदान दे, इस पोस्ट को वायरल करें।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से फोटो को सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 3 अप्रैल 2020 की नवभारत टाइम्स की न्यूज रिपोर्ट मिली जो इसी घटना से जुड़ी है। यहां मिली जानकारी के मुताबिक, पुजारी को लॉकडाउन का उल्लंघन करने की वजह से पीटा गया। रिपोर्ट में लिखा है- मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक पुजारी का लॉकडाउन का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया। लॉकडाउन के दौरान भीड़ जमा करने पर पाबंदी लगी हुई हरै, इसके बावजूद बुधवार की रात पुजारी सैकड़ों लोगों को मंदिर में इकट्ठा कर पूजा-पाठ करवा रहे थे। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूजा के लिए पहुंचे लोगों को तो वहां से भगा दिया। इसके बाद मंदिर परिसर में घुसकर पुलिस अधिकारी ने पुजारी की जमकर पिटाई कर दी।
Created On :   10 April 2025 10:24 AM IST