- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: क्या मुस्लिम...
Fake News: क्या मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने सीएए विरोध में सिखों को दिखाने के लिए पहनी पगड़ी?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक आदमी की पगड़ी उतारकर उसे ले जाते हुए नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग सिखों की वेशभूषा में आंदोलन कर रहे हैं। जिससे लोग यह समझें सिख समुदाय सीएए के विरोध में है।
फेसबुक पर वीडियो को Namo ने शेयर किया है। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो पंजाब के मोहाली का साल 2011 का है। यूट्यूब पर वीडियो को Paul Singh ने शेयर किया है। उन्होंने यह वीडियो 29 मार्च 2011 को अपलोड किया है। इससे यह साफ है कि वीडियो काफी पुराना है और इसका सीएए विरोध से कोई लेना देना नहीं है।
" />
पड़ताल में हमें The Indian Express की एक खबर भी मिली। जिसके मुताबिक, यह घटना मोहाली के पीसीए स्टेडियम के पास हुई थी। जहां विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण पशु चिकिस्ता फॉर्मासिस्टों और पंजाब पुलिस के बीच मनमुटाव हो
वहीं सिखों के अंतरराष्ट्रीय संगठन United Sikhs ने पंजाब पुलिस के खिलाफ मोहाली ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट से शिकायत दर्ज कराई थी।
यह साफ है कि वीडियो पुराना है, इसका सीएए विरोध प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है।
Created On :   3 Jan 2020 1:57 PM IST