- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: केंद्र सरकार पूरे देश...
Fake News: केंद्र सरकार पूरे देश में 1 सितंबर से सबका बिजली का बिल माफ कर देगी, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच
डिजिटल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि, कोरोनावायरस महामारी के कारण केंद्र सरकार पूरे देश में 1 सितंबर से सबका बिजली का बिल माफ कर देगी।
किसने किया शेयर?
DL News नाम के एक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो बनाया गया है। इसका शीर्षक है- बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल होगा। माफ लिस्ट में नाम जोड़े। 26 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बिजली बिल माफी योजना के नाम से यूट्यूब पर इस तरह के कई वीडियो हैं। कई ट्विटर और फेसबुक यूजर भी इस दावे को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर हमें नहीं मिली जिससे बिजली बिल माफी वाले दावे की पुष्टि होती हो। केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी हमें बिजली बिल माफ किए जाने से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला।
सरकारी एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि सरकार ने बिजली बिल माफी की कोई घोषणा नहीं की है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फेक है।
एक #Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि बिजली बिल माफी योजना 2020 के तहत 1 सितंबर से पूरे देश मे सबका बिजली बिल माफ होगा। #PIBFactCheck: यह दावा फर्जी है। सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है pic.twitter.com/sKt7yljiJr
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 28, 2020
निष्कर्ष : केंद्र सरकार पूरे देश में 1 सितंबर से सबका बिजली का बिल माफ कर देगी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा फेक है।
Created On :   28 Aug 2020 3:47 PM IST