Fake News: इस छोटी बच्ची को नहीं है कोरोना वायरस, पुरानी फोटो गलत दावे के साथ शेयर

Cancer patient girl old photoshopped image viral with false claim coronavirus
Fake News: इस छोटी बच्ची को नहीं है कोरोना वायरस, पुरानी फोटो गलत दावे के साथ शेयर
Fake News: इस छोटी बच्ची को नहीं है कोरोना वायरस, पुरानी फोटो गलत दावे के साथ शेयर

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी बच्ची की फोटो वायरल हो रही है। तस्वीर में बच्ची की नाक में ऑक्सीजन पाइप लगा हुई है। बच्ची ने हाथ में पोस्टर भी पकड़ा हुआ है। दावा किया जा रहा कि बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित है। 

किसने किया शेयर?
फेसबुक पर पोस्ट को Punom Sarkar ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इनके पोस्ट को 73 हजार लोग शेयर और 20 हजार यूजर्स लाइक कर चुके थे।

                                        

 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही फोटो काफी पुरानी है। इस बच्ची को कोविड संक्रमण नहीं बल्कि कैंसर था। 

इंटरनेट पर ट्रेंड करने वाली 100 टॉप फोटो और वीडियो की सूची जारी करने वाली वेबसाइट trending.com ने तस्वीर को 1 सिंतबर 2019 में 26वां स्थान पर जगह दी थी। असली फोटो में बच्ची के हाथ में पकड़े पोस्टर पर लिखा है, इट्स माई लास्ट डे ऑफ कीमो। 

इसके साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक बच्ची को कैंसर था। जिसके चलते यह उसका अंतिम कीमो सेशन था। जब तय तस्वीर क्लिक की गई थी। 

निष्कर्ष: यह साफ है कि बच्ची को कोरोना वायरस नहीं है। वहीं फोटो काफी पुरानी है। 
 

Created On :   14 May 2020 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story