फैक्ट चेक: बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं नजर, रिवर्स सर्च में पता चला सच

बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं नजर, रिवर्स सर्च में पता चला सच
  • धीरज ओझा के प्रदर्शन का वीडियो वायरल
  • पुलिस अधीक्षक पर लगाया आरोप
  • पुरानी है घटना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तोजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स को रोड पर लेटे हुए देखा जा सकता है। व्यक्ति ने शर्ट भी नहीं पहनी हुई है। क्लिप में शख्स को पुलिस अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो वायर हो रही है। यूजर्स का दावा है कि आरोप लगाते शख्स असल में रानीगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक धीरज ओझा हैं। जो प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें कि, यह घटना हालिया नहीं बल्कि साल 2021 की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Nitish Rajbhar Ji'नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- बीजेपी विधायक के ये हाल है तो जनता का क्या होगा।ये धरने पर लेटे हुए कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं, रानीगंज प्रतापगढ़ उप्र से BJP विधायक धीरज ओझा है। बोल रहे पुलिस उलाट कर बलभर पीटा है विधायक जी के कपड़े भी फाड़ दिया गया।

यह भी पढ़े -टीएमसी विधायक के पुलिसकर्मी को पीटने का दावा फर्जी, साल 2018 का वीडियो हालिया बता कर किया जा रहा शेयर, जानें पूरा सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लागने के लिए हमने कीवर्ड्स गूगल पर सर्च किए। ऐसा करने पर हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट को 7 अप्रैल 2021 को ही पब्लिश किया जा चुका था। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में तत्कालीन भाजपा एमएलए अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा हैं। रिपोर्ट में लिखा है- प्रतापगढ़ जिले में रानीगंज विधान सभा सीट से बीजेपी विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाकर डीएम आवास पर धरने पर बैठ गए। विधायक ने अपना कुर्ता फाड़ डाला और जमीन पर लेट गए। इसके सााथ ही उन्होंने एसपी आकाश तोमर पर पिटाई का आरोप लगा डाला।डीएम के आने के बाद अंदर चैंबर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इसके बाद बीजेपी विधायक चैंबर से बाहर निकले तो शरीर पर कपड़े नहीं थे।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

Created On :   11 April 2025 10:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story