- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- No Fake News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज...
No Fake News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने की 'मोदी को वोट नहीं' देने की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है। अब सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट नहीं देने की अपील कर रहा है। तस्वीर में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत पर लगी डिस्प्ले पर "Dont Vote For Modi" लिखा हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि डिस्प्ले स्क्रीन पर शेयर मार्केट में हो रहे उतार चढ़ाव दिखता है।
कुणाल कामरा के स्टैंडअप कॉमेडियन है, जो मुंबई में रहते हैं। कुणाल ने मजाक में कुछ दिनों पहले कुछ फोटोशॉप्ड तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था। सभी फोटो पर 'Dont Vote For Modi' वाले बैनर को मजाकिया ढंग से दिखाया गया है। लोगों ने इन तस्वीर को सच मान लिया है।
दरअसल ये, फोटो गलत है। वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असली तस्वीर में स्क्रीन पर शेयर के दाम ही दिखाई देते हैं। इस तस्वीर पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने भी आपत्ति जताई है। बीएसई ने ट्वीट कर बताया है कि ये तस्वीर फर्जी है। इस फोटो को ट्विटर पर कुणाल कामरा ने शेयर किया है।
फेसबुक पर इसे 'दिन और दुनिया' नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर किया है, जिसे 15 हजार से ज्यादा बार शेयर और दो हजार लाइक मिल चुके हैं। इस फोटो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं।
Created On :   21 April 2019 12:55 PM IST