फैक्ट चेक: नहीं मिल सकी एम्बुलेंस तो भाई बाइक पर ले गया बहन का शव, हाल फिलहाल की घटना बता कर वीडियो वायरल, जानें सच

नहीं मिल सकी एम्बुलेंस तो भाई बाइक पर ले गया बहन का शव, हाल फिलहाल की घटना बता कर वीडियो वायरल, जानें सच
  • बाइक पर शव ले जाते शख्स का वीडियो वायरल
  • करंट लगने से बहन ने गंवाई जान
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में एक शख्स को बाइक पर एक लड़की का शव लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि एक भाई अपनी बहन का शव लेकर जा रहा है क्योंकि हॉस्पिटल में एम्बुलेंस नहीं मिली। आपको बता दें कि, यह घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि साल 2023 की है। करंट लगने से लड़की ने अपनी जान गंवा दी। अस्पताल में एम्बुलेंस न मिलने से भाई अपनी बहन को बाइक पर ही ले गया।

क्या हो रहा है वायरल?

'Dharmendra Kumar’नामक फेसबुक यूजर ने 11 अप्रैल को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- ये नया भारत है, UP के औरैया में एक भाई बहन की लाश को रोते हुए बाइक पर लेकर जा रहा है क्योंकी सरकारी अस्पताल ने एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करवा पाया। जो बच्ची मर गई देखिए उस बच्ची की शक्ल की कैसे लाश बन कर निढाल है। घर वाले किसी तरह बच्ची की लाश को बाइक पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। बाकी एक दरिंदा बेशर्मी से चैनल पर बैठ कर कहता है की UP में सब राम राज्य है। उस बेशर्म को शर्म तो आती नहीं।

यह भी पढ़े -बीजेपी नेता धीरज ओझा का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, धरना प्रदर्शन करते आ रहे हैं नजर, रिवर्स सर्च में पता चला सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले। फिर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें जागरण की न्यूज रिपोर्ट मिली जिसे 8 नवंबर 2023 को पब्लिश किया गया था। इससे यह तो साफ है कि घटना हाल फिलहाल की नहीं बल्कि पुरानी है। रिपोर्ट में लिखा है- बिधूना कस्बा शीतलापुरम निवासी प्रबल प्रताप की बेटी अंजली (20) मंगलवार दोपहर बाथरूम में स्नान करने दौरान करंट लगने बेहोश होकर गिर पड़ी थी। स्वजन उसे सीएचसी ले गए। वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही। इस पर भाई व अन्य स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने इनकार कर दिया। भाई आयुष बिना देरी किए शव को पीठ पर दुपट्टे से बांध कर बाइक पर बैठ गया।

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

Created On :   12 April 2025 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story