- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- ओवैसी के खिलाफ देवेंद्र फडणवीस के...
फैक्ट चेक: ओवैसी के खिलाफ देवेंद्र फडणवीस के बयानबाजी करने का वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
- देवेंद्र फडणवीस का वीडियो वायरल
- महाराष्ट्र चुनाव से पहले ओवैसी के खिलाफ बयान देने का दावा
- सालों पुरानी वीडियो को हालिया बताकर किया जा रहा शेयर
डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाराष्ट्र में कुल 288 लीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य में एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान होंगे। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। दल एक दूसरे को जमकर खेर रही हैं। इस कड़ी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फडणवीस को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस वीडियो को शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में ओवैसी के खिलाफ बयान दिया है। आपको बता दें, यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि साल 2022 की है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Ravindra Singh Dada' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा- ये आग नहीं तो और क्या है? अरे ओवेसी सुन ले, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, अब जो भगवा लहराएगा पूरे हिंदुस्तान पर। Devendra Fadnavis जी 2024 का झटका एक तरह से अच्छा था। हम नया आक्रामक एनडीए देख रहे हैं जिसकी हमें कमी खल रही थी। विचारोंकीप्रयोगशाला।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर ऊपर टीवी 9 का एक लोगो दिखा। साथ ही, 16 मई 2022 की डेट नजर आ रही है। वीडियो से इतनी जानकारी मिलने के बाद हमने जब कीवर्ड्स सर्च किए तो टीवी 9 मराठी नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला जिसपर वायरल वीडियो अपलोड की गई थी। देवेन्द्र फडणवीस की यह वीडियो 16 मई 2022 को डाली गई थी। यहां मिली जानकारी के मुताबिक, क्लिप महाराष्ट्र में आयोजित एक कार्यक्रम की है। इससे यह साफ होता है कि यह वीडियो हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है।
इसके अलावा हमें 'एबीपी मांझा' नामक एक यूट्यूब चैनल मिला जहां वायरल वीडियो 15 मई 2022 को अपलोड की गई थी। वहीं, 'NMF News' नाम के चैनल पर 17 अक्टूबर 2022 को वायरल वीडियो शेयर की गई थी।
Created On :   2 Nov 2024 4:33 PM IST