- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या हेलमेट लगाना जरूरी नहीं? जानिए...
क्या हेलमेट लगाना जरूरी नहीं? जानिए दावे का क्या है सच
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सोशल मीडिया मे कई फर्जी मैसेज वायरल होते रहते है। इस मैसेज में तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। हाल ही में एक मैसेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है सभी राज्यों में दुपहिया चालकों की हेलमेट चेकिंग को खारिज कर दिया गया है। यानि मैसेज में साफ तौर पर दावा किया जा रहा है कि अब किसी को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता नहीं है।
क्या है दावे का सच
हमारी टीम ने जब इस मैसेज की सच्चाई जानने की कोशिश की तो पाया की इस मैसेज के दावों को लेकर पीआईबी पहले ही इसका फैक्ट चैक कर चुका है। पीआईबी फैक्ट चैक ने जब वायरल हो रहे इस मैसेज के दावे की सच्चाई जानने की कोशिश तो पता चला जो दावे मैसेज में किए जा रहे हैं वह पूरी तरह से फर्जी है।
#WhatsApp पर वायरल हो रहे एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सभी राज्यों में दुपहिया चालकों की हेलमेट चेकिंग को खारिज कर दिया गया है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 17, 2023
▶️भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है
सभी अपडेट्स अब पाएं हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी
https://t.co/zxufu1ajYg pic.twitter.com/UFZGlg2orr
पीआईबी के अनुसार, भारत सरकार ने इस तरह का कोई भी निर्णय नहीं लिया है। पीआइबी ने इस मैसेज में किए गए दावे को पूरी तरह से गलत बताया है। पीआईबी फैक्ट चैक ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस मैसेज को कई दिनों पहले ही शेयर भी किया है।
Created On :   9 July 2023 11:11 PM IST