- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- क्या चुनावी गारंटी को लेकर अमित शाह...
फैक्ट चेक: क्या चुनावी गारंटी को लेकर अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उठाए हैं सवाल? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
- अमित शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
- शाह द्वारा चुनावी गारंटी को लेकर पीएम मोदी पर सवाल उठाने का किया दावा
- पड़ताल में दावा पाया गया फर्जी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांच चरण कंप्लीट हो चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, 'मैं कहता हूं कि गारंटी का कोई मतलब नहीं है, ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।' कई यूजर्स इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर कर रहे हैं कि ये टिप्पणी अमित शाह ने पीएम मोदी के लिए की है।
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अमित शाह जी ने ही जुमले का अविष्कार किया था, 'अब बोल रहे हैं गारंटी का भी कोई मतलब नहीं है। ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते है, कुल मिलाकर ये प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खुद कब्जा करना चाहते हैं। पहले जुमलेबाज़ के नाम से मोदी को फसाया, अब गारंटी की भी वाट लगा दी।'
पड़ताल - वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। जिसमें हमें अमित शाह का एक इंटरव्यू मिला। न्यूज एजेंसी एएनआई के यू्ट्यूब चैनल पर इस वीडियो को 15 मई 2024 को अपलोड किया गया था। अपने इस इंटरव्यू में अमित शाह ने पीओके, कांग्रेस और स्वाति मालीवाल जैसे तमाम मुद्दों पर बात की।
इंटरव्यू के दौरान जब अमित शाह से पूछा कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में पूछा जाता है तो उसके जबाव में उन्होंने कहा, 'मैं अभी तेलंगाना गया था वहां की महिलाएं राह देख रही है कि हमारा 12 हजार रुपये कब आएगा, वहां के किसान दो लाख के कर्ज माफी की राह देख रहे हैं, वहां की बच्चियां स्कूटी की राह देख रही है जो प्रॉमिस राहुल जी ने किया था उनकी गारंटी थी, अब आप ढूंढो राहुल जी को।' इसके बाद इंटरव्यू ले रही महिला पत्रकार ने शाह से पूछा कि दक्षिण भारत में अब चुनाव खत्म हो गए राहुल अब उत्तर मैं आ गए हैं। इसके बाद शाह वायरल हो रहे वीडियो वाला बयान देते हैं। वह कहते हैं, 'मगर दक्षिण में थे तब भी तो वह जाते थे, इसलिए मैं कहता हूं गारंटी का कोई मतलब नहीं है ये चुनाव तक बोलते हैं फिर भूल जाते हैं।' उनकी यह टिप्पणी 25 बजकर 35 मिनट पर सुनी जा सकती है।
इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि चुनाव में गारंटी को लेकर दिया गया बयान अमित शाह ने पीएम मोदी नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को लेकर दिया था।
Created On :   26 May 2024 12:02 PM GMT