यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट: दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर जिसके फैंस हैं बॉलीवुड सेलेब्स, जानें क्या है इसमें इतना खास जो सब दे रहे हैं इतना प्यार

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर जिसके फैंस हैं बॉलीवुड सेलेब्स, जानें क्या है इसमें इतना खास जो सब दे रहे हैं इतना प्यार
  • दुनिया का ऐसा सबसे बड़ा यूट्यूबर जिसके फैंस हैं बॉलीवुड सेलेब्स
  • फोटो क्लिक करके कर रहे हैं अपलोड
  • यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट के इवेंट में हुए थे सब शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका का यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन उर्फ मिस्टर बीस्ट दुनियाभर में काफी फेमस हैं। जिसमें खास बात ये है कि इनके फैंस सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलिवुड सेलेब्रिटीज भी हैं। संडे को जब दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट भारत आए तो उनसे मिलने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी आए हुए थे। मिस्टर बीस्ट अपने चॉकलेट ब्रांड फीस्टेबल को लॉन्च करने के लिए भारत आए हुए थे। जिसका इवेंट मुंबई में होस्ट हुआ था जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी मौजूद थे।

कौन-कौन था शामिल?

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी भी इस इवेंट को एंजॉय करने के लिए शामिल हुईं। उनके साथ उनका बेटा वियान भी था। शिल्पा शेट्टी ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी और उनके बेटे ने ब्लू कलर की हुडी और डेनिम जींस पहनी हुई थी जो कि बहुत ही ज्यादा डैशिंग लग रही थी। उन दोनों ने मिस्टर बीस्ट के साथ कई सारी पिक्चर्स भी क्लिक कराई थीं।

यह भी पढ़े -करण जौहर ने बताया किस तरह की बातों को करना चाहिए इग्नोर

सैफ और करीना

इवेंट में सैफ और करीना भी शामिल हुए थे। उन दोनों ने ट्विनिंग करते हुए ब्लैक कलर का कपड़ा पहना था। करीना कपूर अपने बड़े बेटे तैमूर के साथ थीं और सैफ अपने छोटे बेटे जेह को संभालते हुए नजर आए थे। करीना और सैफ ने अपने दोनों के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई थीं जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़े -अभिषेक संग डेटिंग की अफवाहों के बीच निमरत कौर बोलीं ‘दोस्ती ऐसी हो कि लोगों को जलन हो’

जेनेलिया और मलाइका भी थीं शामिल

मिस्टर बीस्ट के इवेंट में जेनेलिया और मलाइका भी शामिल थीं। दोनों एक्ट्रेसेस एक कैजुअल लुक में नजर आ रही थीं। दोनों ने साथ में फोटो भी क्लिक करवाई थी।

जिसके बाद जेनेलिया और उनके दोनों बेटों ने भी मिस्टर बीस्ट के साथ पोज देकर फोटो क्लिक करवाई।

यह भी पढ़े -पति राघव के बर्थडे पर फिल्मी हुईं परिणीति, मजेदार अंदाज में किया 'रागाई' को विश

Created On :   11 Nov 2024 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story