ऑडियंस रिएक्शन: 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' की तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक, एक्टर्स-डायरेक्टर ने लूटी महफिल

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल की तारीफ करते नहीं थक रहे दर्शक, एक्टर्स-डायरेक्टर ने लूटी महफिल
  • 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' की जमकर हुई तारीफ
  • एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर के लिए तालियां
  • 'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' को किया गया याद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल में रिलीज हुई फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को पहले जहां क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया तो उसके बाद दर्शकों की ओर से भी कमाल का रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' ने 30 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक दी और इसके बाद दर्शकों का प्रेम उमड़ पड़ा। दर्शक फिल्म के हर पहलू को पसंद कर रहे हैं और इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं।

एक्टिंग से लेकर निर्देशन तक हुई तारीफ

'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' की कहानी के साथ ही इसके प्रेजेंटेशन को भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में यजुर मारवाह, रामेन्द्र चक्रवर्ती और अर्शिन मेहता जैसे एक्टर्स की एक्टिंग की भी खूब बात हो रही है। जिस तरह से उन्होंने किरदारों को निभाया है, उसकी भी वाहवाही हो रही है। एक्टर्स ने कैरेक्टर्स को खूबसूरती से निभाया है। एक्टिंग के साथ ही संजोग मिश्रा की निर्देशन की भी सराहना की जा रही है।

वीएफएक्स का शानदार इस्तेमाल

फिल्म की कहानी और उसकी प्रस्तुति भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इसमें कुछ ऐसे दृश्य हैं जो दर्शकों को चौंका देंगे और उनकी रूह को कंपा देंगे। वीएफएक्स का भी अच्छा इस्तेमाल किया गया है, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया है।

'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' की यादें हुईं ताजा

पहले क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की थी और अब दर्शक 'द केरल स्टोरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' की यादें ताजा कर रहे हैं। 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' में दिखाया गया है कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों के कारण क्या-क्या घटनाएं घटी हैं। फिल्म में मीडिया की भूमिका और तत्कालीन प्रदेश सरकार के कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया है।

किसने किया निर्देशन?

फिल्म के प्रोड्यूसर राज मिश्रा और वसीम रिजवी हैं, जबकि संगीत के लिए नदीम अहमद, अफसार अली और एआर दत्ता का योगदान है। फिल्म का निर्देशन संजोग मिश्रा ने किया है।

Created On :   9 Sept 2024 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story