सेलेब्स ऑन सोशल मीडिया: जाने जैस्मिन भसीन और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी? एक्ट्रेस ने मैरिज प्लान का कर दिया खुलासा

- जाने जैस्मिन भसीन और अली गोनी कब कर रहे हैं शादी?
- एक्ट्रेस ने मैरिज प्लान का कर दिया खुलासा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जैस्मिन भसीन और अली गोनी टीवी के पॉपुलर कपल में से एक है। ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बिग बॉस 14 में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी जिसके बाद दोनों साथ में है। म्यूजिक वीडियो से लेकर छुट्टियों और सोशल मीडिया तक, इस कपल से जुड़ी हर चीज सुर्खियां बटोरती है। इन दोनों शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं एक लेटेस्ट इंटरव्यू में जैस्मिन ने अली संग अपनी शादी के प्लान का खुलासा किया है और अपने प्लान के बारे में भी बताया है।
जैस्मीन अली गोनी संग शादी के प्लान का किया खुलासा
हाल ही में, जैस्मीन भसीन ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अली गोनी के साथ अपनी शादी के प्लान के बारे में बात की है। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं जानता हूँ कि तुम, जसली, बहुत एक्साइटे हो। जब भी मैं शादी करूंगी तो मैं भी बहुत एक्साइटेड होऊंगी, और मैं सोशल मीडिया, न्यूज चैनल्स और हर जगह एक बड़ी अनाउंसमेंट करूंगी। लेकिन अभी, हमने इसके बारे में कोई डिसकशन नहीं किया है। हम अपने स्पेस में एक साथ बहुत खुश हैं। बेशक, हम प्लानिंग कर रहे हैं, लेकिन हम इसके बारे में बाद में सोचेंगे।"
परिवार की अहमियत पर भी की बात
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह उनके और अली के लिए अपने-अपने करियर में आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण समय है और वे इसी पर फोकस करना चाहते हैं। इसलिए, शादी का तो अभी कोई ख्याल नहीं है, लेकिन जब भी वे शादी के बारे में सोचेंगे, तो अपने फैंस को इसमें शामिल करेंगे। वहीं परिवार की अहमियत बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने कहा, "आपके रिश्ते, साथी, परिवार - ये चीज़ें हमेशा के लिए हैं ये आपके सबसे बुरे समय में भी आपके साथ रहते हैं, जब कोई नहीं होता, जब कुछ नहीं होता। इसलिए इनमें इनवेस्ट करना हमेशा जरूरी होता है।"
Created On :   19 April 2025 2:58 PM IST