फोर्ब्स लिस्ट 2024: पांचवीं बार फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बने ड्वेन जॉनसन, यहां देखें टॉप 20 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट

पांचवीं बार फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बने ड्वेन जॉनसन, यहां देखें टॉप 20 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट
  • फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर बने जॉनसन
  • यहां देखें टॉप 20 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज की लिस्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्या लगता है दुनिया का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सेलिब्रिटी कौन है? क्या वो बॉलीवुड से है या साउथ से? लेकिन आपको बता दें कि, 2024 में जिस स्टार ने सबसे ज्यादा कमाई की है वो ना तो बॉलीवुड से है और ना ही साउथ से। तो चलिए बताते हैं दुनिया के सबसे अमीर 20 शख्सियत के बारे में जिसमें बॉलीवुड और साउथ से कोई भी एक्टर शामिल नहीं है। फोर्ब्स ने हाल ही में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले मशहूर सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में ‘द रॉक’ रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन ने पहला स्थाना प्राप्त किया है। जिन्होंने $88 मिलियन ((7697.41 करोड़ रुपए)) की कमाई की। इस अथाह संपति के साथ वह दुनिया में सबसे अमीर एक्टर हैं।

दुनिया का सबसे अमीर एक्टर

वहीं, दूसरे स्थान पर रयान रेनॉल्ड्स हैं, जिन्होंने ‘डेडपूल & वूल्वरिन’ जैसी फिल्मों के जरिए से $85 मिलियन (85 लाख) कमाए। फिर तीसरे नंबर पर आते हैं कॉमेडियन केविन हार्ट जिनकी संपति इस लिस्ट में $81 मिलियन बताई गई है। चौथे पर आते हैं जेरी सीनफेल्ड ($60 मिलियन) और पांचवे पर मार्क वाह्लबर्ग ($58 मिलियन) हैं। टॉप 20 अमीर सेलिब्रिटिज की लिस्ट में निकोल किडमैन $31 मिलियन की कमाई के साथ सबसे अधिक कमाई करने वाली एक्ट्रेस हैं, जो कुल मिलाकर आठवें स्थान पर हैं। इस पूरी लिस्ट में सिर्फ 3 एक्ट्रेस ही शामिल हो पाई हैं।

टॉप 20 सबसे अमीर सेलिब्रिटीज: 2024 में कमाई इतने पैसे

1. ड्वेन “द रॉक” जॉनसन – $88 मिलियन

2. रयान रेनॉल्ड्स – $85 मिलियन

3. केविन हार्ट – $81 मिलियन

4. जेरी सीनफेल्ड – $60 मिलियन

5. मार्क वाह्लबर्ग – $58 मिलियन

6. लियोनार्डो डिकैप्रियो – $55 मिलियन

7. विल स्मिथ – $50 मिलियन

8. निकोल किडमैन – $31 मिलियन

9. मारिस्का हार्गिटे – $30 मिलियन

10. स्कारलेट जोहानसन – $28 मिलियन

11. एडम सैंडलर – $27 मिलियन

12. टॉम क्रूज़ – $25 मिलियन

13. सैंड्रा बुलॉक – $23 मिलियन

14. रॉबर्ट डाउनी जूनियर – $22 मिलियन

15. क्रिस हेम्सवर्थ – $21 मिलियन

16. जेनिफर लॉरेंस – $20 मिलियन

17. ब्रैड पिट – $20 मिलियन

18. जॉर्ज क्लूनी – $19 मिलियन

19. एंजेलिना जोली – $19 मिलियन

20. जोआक्विन फीनिक्स – $19 मिलियन

Created On :   2 March 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story