बॉलीवुड रूमर्स: गोविंदा और सुनीता क्यों एक घर में नहीं रहते साथ? अब सुनीता ने बताई असल वजह, तलाक को लेकर कही ये बात

- गोविंदा और सुनीता क्यों एक घर में नहीं रहते साथ?
- अब सुनीता ने बताई असल वजह
- तलाक को लेकर कही ये बात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की शादीशुदा जिंदगी को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं की दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गोविंदा का एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और उनका तलाक फाइनल स्टेज पर है। इस बार में गोविंदा की पत्नि सुनीता भी कई बार हिंट दे चुकी हैं इसके बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे कई वीडियोज वायरल हो लगे। वहीं गोविंदा के वकील ने कहा है कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन अब जोड़े ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गोविंदा से अलग रहने का कारण बताती हुई नजर आ रही हैं।
गोविंदा और सुनीता क्यों अलग-अलग घर में रहते हैं?
दरअसल हिंदी रश के साथ एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। उन्होंने पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले मनाने का भी जिक्र किया था। अब वायरल वीडियो में सुनीता गोविंदा से अलग रहने के पीछे की असली वजह बताती नजर आई हैं। क्लिप में सुनीता कहती हैं, ''अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था। हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए।"
1987 में हुई शादी
बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी। दोनों की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी। उस वक्त सुनीता सिर्फ 18 साल की थीं। सुनीता और गोविंदा को इस शादी से दो बच्चे टीना और यशवर्धन हैं। वहीं इससे पहले भी गोविंदा का नाम कई सारी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। इस लिस्ट में, दिव्या भारती, नीलम कोठारी, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर का नाम शामिल है। वहीं इस वीडियो के बाद कहा जा सकता है कि, कपल के बीच सबकुछ ठीक है और ये सभी मात्र अफवाहें हैं।
Created On :   1 March 2025 1:39 PM IST