अपकमिंग फिल्म: संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज डेट टली, अक्षय की फिल्म केसरी 2 से लगा डर, जाने अब कब देगी दस्तक

संजय दत्त की फिल्म द भूतनी की रिलीज डेट टली, अक्षय की फिल्म केसरी 2 से लगा डर, जाने अब कब देगी दस्तक
  • संजय दत्त की फिल्म 'द भूतनी' की रिलीज डेट टली
  • अक्षय की फिल्म केसरी 2 से लगा डर
  • जाने अब कब देगी दस्तक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संजय दत्त इन दिनों अपनी हॉरर एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस भी इस फिल्म का अनाउंसमेंट के बाद काफी इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में मोनी रॉय और श्र्वेता तिवारी की बेटी पलक भी नजर आने वाली है। बीते दिनों फिल्म का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर रिलीज किया गया था। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है। पहले ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब ये इस तारीख को रिलीज नही होगी।

फिल्म की नई रिलीज डेट जारी

"द भूतनी" की नई रिलीज डेट शेयर करते हुए निर्माताओं ने बताया, "इंसान मोहब्बत की डेट फिक्स कर सकता है, भूतनी के आने की नहीं... वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है। लगा था कि 18 अप्रैल को आएगी, लेकिन अब 1 मई को आ रही है, तैयार रहना।"

ट्रेलर है मजेदार

फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है संजय दत्त के अलावा, "द भूतनी" में मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, बियॉनिक और आसिफ खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। ‘द भूतनी’ को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट और थ्री डायमेंशन मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट, संजय दत्त, हुनर मुकुट और मान्यता दत्त ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म जी स्टूडियो के साथ 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

केसरी 2 से क्लैश का डर

अगर भूतनी 18 अप्रैल को रिलीज होती, तो इसकी सीधी टक्कर अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ से होती है। वहीं इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट अलग ही देखनो को मिल रही है। वहीं फिल्म का प्रमोशन भी जोरदार तरीके से किया जा रहा है ऐसे में अगर संजय दत्त की ये फिल्म इस तारीख को रिलीज होती तो फिल्म को बॉक्सऑफिस पर नुकसान हो सकता था।

Created On :   15 April 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story