कैटी पेरी ने रचा इतिहास: बनी अंतरिक्ष में गाने वाली पहली सिंगर,अमेजन के मालिक की मंगेतर समेत 5 महिलाओं संग पूरा किया मिशन

बनी अंतरिक्ष में गाने वाली पहली सिंगर,अमेजन के मालिक की मंगेतर समेत 5 महिलाओं संग पूरा किया मिशन
  • कैटी पेरी ने रचा इतिहास
  • बनी अंतरिक्ष में गाने वाली पहली सिंगर
  • अमेजन के मालिक की मंगेतर समेत 5 महिलाओं संग पूरा किया मिशन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉप सिंगर कैटी पेरी इस समय हर तरफ चर्चा में है। बता दें कि, कैटी पेरी सहित पांच महिलाओं ने सोमवार 14 अप्रैल को बिलेनियर जेफ बेजोस की प्राइवेट कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट पर सवार होकर स्पेस की सैर की है।1963 के बाद यह पहली बार है कि कोई ऑल वुमन क्रू अंतरिक्ष में गया था और सफलता पूर्वक वापस आ गया। इसके बाद से कैटी के धरती पर वापस आने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें कैटी धरती को चूमती हुई नजर आ रही हैं।

कैटी पेरी के साथ ये महिलाएं गई थीं स्पेस

केटी पैरी के साथ अंतरिक्ष की सैर करने वाली महिलाओं में फिल्म निर्माता केरियन फ्लिन, नासा रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोस, बायोएस्ट्रोनॉटिक्स शोधकर्ता अमांडा गुयेन, टीवी पर्सनेलिटी गेल किंग और पत्रकार लॉरेन सांचेज शामिल हैं। सभी एक वीडियो भी अंतरिक्ष के सामने आया है जिसमें सभी काफी एक्साइटेड लग रही हैं।

धरती को किया किस

कैटी पेरी जब करीब 11 मिनट की यात्रा के बाद नीचे उतरी तो उन्होंने सबसे पहले उस फूल को किस किया और उसके बाद धरती को जाकर किस किया। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है इस अनुभव ने मुझे ये बताया कि आप अंदरभरे प्यार को कभी नहीं जान सकते हैं। जैसे आपको कितना प्यार करते हैं और किसे कितना प्यार देना चाहिए।'

11 मिनट के सफर के लिए कितना किया खर्चा

इस खबर को जानने के बाद आपको मन में भी सवाल होगा की आखिर स्पेस में जाने के लिए सिंगर समते सभी महिलाओं मे कितना पैसा खर्च किया होगा। तो बता दें कि ब्लू ओरिजन रॉकेट से अंतरिक्ष की 11 मिनट की सैर करने के लिए 1.15 करोड़ रुपये का खर्चा आता है। वहीं ब्लू ओरिजन के स्पोकपर्सन बिल किर्कोस ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि केटी पैरी के साथ जिन महिलाओं ने अंतरिक्ष की सैर की उनमें से कुछ ने फ्री में सफर किया लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि किसने कितना किराया दिया।

Created On :   15 April 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story