होली 2025: विद्युत जामवाल पर चढ़ा मथुरा की होली का खुमार, बजाते दिखे ढोल-नगाड़ों, लोगों से की ये खास अपील

विद्युत जामवाल पर चढ़ा मथुरा की होली का खुमार, बजाते दिखे ढोल-नगाड़ों, लोगों से की ये खास अपील
  • विद्युत जामवाल पर चढ़ा मथुरा की होली का खुमार
  • ढोल-नगाड़ों बजाते दिखे एक्टर
  • लोगों से की ये खास अपील

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल आए दिन अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं और वे अपने फैंस को मोटिवेट भी करते दिखाई पड़ते है। इन समय पूरे देश में होली का जश्र्न मनाया जा रहा है। खास करके मथुरा-वृन्दावन में होली का सेलिब्रेशन जोरो शोरो से किया जा रहा है। ऐसे में विद्युत जामवाल भी होली का जश्र्न मनाने के लिए मथुरा पहुंचे है। जहां उन्होंने लोगों के साथ जमकर रंग गुलाल खेला। इसका एक वीडियो उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने सभी से एक खास अपील भी की है। ये वीडियो सोशल मीडिय पर काफी वायरल हो रहा है।

कान्हा मंदिर में विद्युत जामवाल ने खेली होली

विद्युत जामवाल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में एक्टर कान्हा जी मंदिर द्वारिकाधीश में लोगों के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर नगाड़े के साथ अपने जश्न की शुरुआत करते दिखे। होली के लिए उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है इसके साथ विद्युत में सिर पर एक रंग-बिरंगी पगड़ी भी पहनी है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े -मेनिस्कस टियर सर्जरी से उबरने पर फरहान अख्तर बोले- ‘पटरी पर लौट रही है जिंदगी’

एक्टर ने लोगों से की ये खास अपील

विद्युत जामवाल ने मथुरा से ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लोगों से एक खास अपील भी की है एक्टर ने लिखा कि, ‘इसका एक्सपीरियंस लें। ब्रज की होली के साथ त्योहार की शुरुआत..’ एक्टर की इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें होली शुभकामनाएं देता नजर आया तो किसी ने कहा कि, ‘सर आपका काम वाकई प्रेरणादायक है। आप हमेशा बस चमकते रहो…’

इस फिल्म में आएंगे नजर

विद्युत जामवाल ने फिल्म ‘कमांडो’ और ‘फोर्स’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है फैंस को उनकी एक्टिंग और एक्शन अवतार खासा पसंद आता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ मूवी ‘मद्रासी’ में बिजी चल रहे हैं।

Created On :   13 March 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story